न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सुभाष नगर के एक रिटायर्ड कैप्टन ने अपने मकान के पीछे अवैध तौर पर माइनिंग के चलते एक डॉक्टर, डीसी, एसपी और नगर निगम आयुक्त को लीगल नोटिस भिजवाया है। सुभाष नगर निवासी कैप्टन जगपाल सिंह का कहना है कि उनके मकान के पीछे अवैध तौर पर डाक्टर विकास गुप्ता की ओर से माइनिंग की जा रही है। जिससे उनके मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। यही नहीं इस अवैध माइनिंग के चलते रात भर जेसीबी के जरिए काम होता रहता है, जिससे शोर होता है। यह अपने आप में सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है। कैप्टन ने अपने वकील नवीन सिंघल के जरिए रोहतक डीसी, एसपी, नगर निगम आयुक्त और डा. विकास गुप्ता को लीगल नोटिस भिजवाया है। कैप्टन का कहना है कि इस बारे में जब डा. विकास गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पूरे मामले को अनसुना कर दिया। वकील ने इस मामले में नगर निगम से उचित कार्रवाई करने को कहा है।