युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार- भर्तियों की जांच में उजागर हो रहे फर्जीवाड़े खुद बयां करते हैं हकीकत
नौकरी नहीं मिलने के कारण नशे में डूबता जा रहा है युवा वर्ग – कुंडू
महंगाई से आम आदमी का जीना हुआ दूभर
न्यूज डेक्स संवाददाता
महम।जनसेवक मंच के संयोजक एवं महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा है कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह विफल रही है और बेरोजगारी की मार झेल रहा युवा वर्ग हताश और निराश होकर या तो अपराध के रास्ते पर जा रहा है या फिर वह नशे का शिकार होता जा रहा है। कुंडू आज हल्के के विभिन्न गांवों के दौरे के बाद महम जनसेवक कार्यालय पर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं निपटा रहे थे। बलराज कुंडू ने कहा कि नशे के जो हालात कभी पंजाब में होते थे वे अब हरियाणा में नजर आने लगे हैं। युवाओं की निराशा का फायदा उठाते हुए ड्रग माफिया उनको अपना शिकार बना रहा है और बिना ऊपरी संरक्षण के ऐसा सम्भव नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के दावों की सरेआम पोल खुल रही हैं और सरकार ईमानदारी का ढोंग कर रही है।
साल 2019 में एचएसएससी द्वारा निकाली गई क्लर्क भर्ती परीक्षा में किस प्रकार से नौकरियों में फर्जीवाड़ा हुआ और कैसे लाखों रुपये लेकर नौकरियां बांटी गई थी उसका भंडाफोड़ अब माननीय हाईकोर्ट के आदेशों पर हो रही जांच में हो रहा है।बलराज कुंडू ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम पर है और प्रदेश का युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए सडक़ों पर भटकने को मजबूर है लेकिन सरकार नए रोजगार तो दूर की बात विभिन्न विभागों के लाखों रिक्त पदों को भरने के लिये भी कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने की सरकार की ना तो नियत है और ना ही कोई स्पष्ट नीति। इसी के चलते आज हरियाणा देशभर में बेरोजगारी में नम्बर वन है। नौकरी नहीं मिलने के कारण जो युवा मानसिक तनाव से ग्रसित हो चुका है उनको नशे का व्यापार करने वाले असामाजिक तत्व अपने जाल में फांसते हैं और पिछले एक महीने में चिट्टे के नशे के कारण आधा दर्जन से अधिक युवाओं की मौत का आंकड़ा खुद इस बात की गवाही दे रहा है।
जनसेवक मंच संयोजक बलराज कुंडू ने कहा कि फैमिली आईडी का बहाना लेकर बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही हैं जो हमारे बुजुर्गों के साथ सरासर अन्याय है। दूसरी तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। हालत यह है कि सब्जियां तक आम आदमी की थाली से बाहर होती जा रही हैं लेकिन सरकार को इसकी रत्ती भर भी फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग सरकार की गलत नीतियों से तंग आकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है। तकरीबन सभी महकमों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हमें इस बदहाल व्यवस्था को बदलने के लिए अच्छे लोगों को आगे लाना पड़ेगा जो जमीन से जुड़े हों और आम आदमी के अधिकारों के लिये संघर्ष करने वाले हों। जनसेवक मंच के गठन के पीछे भी यही उद्देश्य है और कोई भी व्यक्ति 7834800800 नम्बर पर मिस कॉल देकर इस मुहिम के साथ जुड़ सकता है।