सेक्टर-3 और 5 में जल्द शुरु होगा इंटर ब्लाकिंग गलियों का निर्माण कार्य
सेक्टर के लोगों को मिलेगी गलियों की सौगात
4 जून को हरियाणा कला परिषद के सभागार में थानेसर के विकास कार्यों को रखा जाएगा आमजन के सामने
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर के 2 सेक्टरों की गलियों और सडक़ों के निर्माण कार्य के लिए सरकार ने 2 करोड़ 86 लाख 88 हजार रुपए के बजट की स्वीकृति दे दी है। यह राशि सरकार की तरफ से हरियाणा शहरी निकाय निदेशालय को जारी कर दी गई है। इन गलियों और सडक़ों के निर्माण कार्य को शुरु करने के लिए सरकार की तरफ से जल्द ही तकनीकी स्वीकृति भी जारी कर दी जाएगी और इन गलियों का निर्माण कार्य जल्द शुरु हो जाएगा। अहम पहलू यह है कि 4 जून को उनके जन्मदिवस पर हरियाणा कला परिषद (मैक) के सभागार में थानेसर हल्का में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पिछले 7 सालों में करवाए गए विकास कार्यों और छोटी-बड़ी परियोजनाओं को आमजन के समक्ष रखा जाएगा।
विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-3 और 5 के लोगों को गलियों और सडक़ों की सौगात देने का काम किया है। इन दोनों सेक्टरों के साथ-साथ शहर के अन्य सेक्टरों और वार्डों में सडक़ों के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करके सरकार के पास भेजे गए है। इस शहर में मुख्य सडक़ों का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है और कई सडक़ों का निर्माण कार्य जल्द शुरु होने की संभावना है। इस शहर में धीरे-धीरे सभी सडक़ों और सेक्टरों की गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने अपनी बीमारी के चलते भी सरकार से लगातार संपर्क करके शहर की सडक़ों और गलियों के लिए बजट और प्रशासनिक अनुमति देने के लिए बातचीत की है, जिसके परिणाम स्वरुप ही सरकार ने सेक्टर-3 और 5 की गलियों और सडक़ों के लिए 2 करोड़ 86 लाख 88 हजार रुपए के बजट को जारी करने का काम किया है। सरकार ने इस बजट की वित्त और प्रशासनिक अनुमति जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर-3 में मकान नंबर 600 से 168, मकान नंबर 636 से 515, मकान नंबर 304 से 496, मकान नबंर 540 से 576, मकान नंबर 528 से 552, मकान नबंर 129 से 134, मकान नंबर से 1169 से 1184, मकान नंबर 1958 से 1974, मकान नंबर 933 से 952, मकान नंबर 1580 से 1595, हाउसिंग बोर्ड की मकान नंबर 1901 से 1910, मकान नंबर 1926 से 1941, मकान नंबर 2375 से 2392, मकान नंबर 1327 से 1335, मकान नंबर 1238 से 1247 तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा। इन सडक़ों के निर्माण पर 1 करोड़ 63 लाख 78 हजार रुपए का बजट खर्च होगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर-5 में मकान नंबर 1466 से 1484, मकान नंबर 1771 से 1807, मकान नंबर 1094 से 1105, मकान नंबर 1437 से 1449, मकान नंबर 1393 से 1436, मकान नंबर 1624 से 1648, मकान नंबर 2105 से 2125, मकान नंबर 1824 से 1839, मकान नंबर 2037 से 2055, मकान नंबर 2126 से 2149 तक सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन सडक़ों के निर्माण पर 1 करोड़ 23 लाख 10 हजार रुपए का बजट खर्च होगा।