सोशल मीडिया के लिए मानक तैयार करने के लिए कमेटी बनाए जाएगी
न्यूज डेक्स संवाददाता
करनाल। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने आज यह स्पष्ट किया कि सरकार सोशल मीडिया पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा रही है इस तरह की अफवाहें निहित स्वार्थी तत्व उड़ा रहे हैं। अमित आर्य डीएवी पीजी कॉलेज में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा सोशल मीडिया की दशा और दिशा विषय पर आयोजित सेमिनार/कार्यशाला में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने यह सम्बोधन दिल्ली से मोबाइल फोन के माध्यम से किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के बारे में मानक (क्राइटेरिया) तैयार करने के लिए सक्रियता से विचार हो रहा है। सरकार इस संबंध में पत्रकार संगठनों और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों से ही सुझाव मांगेगी और बाद में इन सुझावों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डिजीटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता देने और उनके लिए विज्ञापन की सुविधा देने के लिए बारे में भी गंभीरता से विचार चल रहा है। सोशल मीडिया से जुड़े बड़े यूटयूब चैनलों को एक्रीडिटेशन देने और उन्हें विज्ञापन की सुविधा के बारे में प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का रूख हमेशा से ही मीडिया की स्वतंत्रता पर रहा है। वे चाहते हैं कि राज्य में सभी पत्रकार निर्भय और निष्पक्ष होकर कार्य करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी बताया कि कई जिलों में उपायुक्तों ने सोशल मीडिया पर रोक लगाने के संबंध में जो फैसले लिए हैं वे उनके निजी फैसले हैं, इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है जब सोशल मीडिया के बारे में मानक तैयार हो जाएंगे उसके बाद ही प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई की जा सकती है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनन्द ने कहा कि सोशल मीडिया को नागरिकों की निजता पर प्रहार करने का कोई हक नहीं है, टीआरपी के चक्कर में कुछ सोशल मीडिया के साथी ऐसा कर रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार को यदि प्रशासन या मुख्यमंत्री के स्तर तक कोई भी बात पहुंचाना चाहते है तो वे हमेशा सशक्त माध्यम की तरह उनकी आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को लेकर सुझाव देने के लिए यदि कोई कमेटी बनती है तो उसमें करनाल के पत्रकारों को शामिल कराने का वे प्रयास करेंगे।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है या नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया को सलाह दी कि वे एकजुट रहे और यदि उनमें मतभेद कराने का कोई प्रयास करे तो उसको असफल कर देना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए उनके लिए मानक तैयार करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को सोशल मीडिया को दो भागों में बांटने का अधिकार नहीं है। कार्यशाला का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संदीप साहिल ने किया। उन्होंने भी पत्रकारों को एकजुट रहने और मर्यादा में कार्य करने की सलाह दी।
वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल धनखड़ ने कहा कि खबर न तो किसी के खिलाफ होती है न ही किसी के पक्ष में, खबर तो जनपक्षीय होती है। पत्रकार को सच्ची और तथ्यपरक खबरें लिखने या चलाने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रेस की भी एक मर्यादा होती है। उन्होंने नवोदित पत्रकारों को सोशल मीडिया के खतरों से भी आगाह किया।
इंडिया न्यूज हरियाणा के संपादक राजन अग्रवाल ने कहा कि नवोदित पत्रकार की सोच व्यापक होनी चाहिए। उनमें संकल्प और संघर्ष का मादा हो तथा जो संयम से काम ले सके। मर्यादित पत्रकार ही समाज में सम्मान पा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि ऐसे समाचारों से भी पत्रकारों को बचना चाहिए जो किसी की मान हानि करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों को प्रेस के लिए बनाई गई आचार संहिता का पालन करना चाहिए।
पब्लिक मीटर यूटयूब चैनल के युवा पत्रकार प्रवीन गौतम ने कहा कि आजकल बड़े राष्ट्रीय चैनल सरकार की पब्लिसिटी (पीआर) का कार्य कर रहे हैं जबकि उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि समाज के प्रति भी उनकी कोई जिम्मेवारी है। उन्होंने सलाह दी कि सोशल मीडिया को जिलावार अपनी समितियां बनानी चाहिए क्योंकि संगठित रहकर ही प्रेस की आजादी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने कहा कि सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण माध्यम है इसलिए इसमें समाचार लिखने या प्रसारित करते समय हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी की मर्यादा पर आंच न आए। उन्होंने यह भी कहा पुलिस भी मीडिया के प्रति संवेदनशील है और मधुर संबंध बनाए रखने के पक्ष में है, लेकिन अच्छे संबंध दोनों के प्रयासों से ही सम्भव है। यदि सोशल मीडिया जिम्मेदारी से काम ले तो बहुत सी समस्याओं का निदान हो सकता है।