4 जून को हरियाणा कला परिषद के सभागार में होगा कार्यक्रम
बीमारी का समय इलाज करवाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार किया व्यक्त
7 सालों में थानेसर हलका में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का पहनाया अमलीजामा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जून 2015 की रैली से थानेसर हलका के विकास का सफर शुरू हुआ था। इन सात सालों के सफर में थानेसर हलका को एक नया मुकाम हासिल हुआ है। इस हलका में कई सौ करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाएं गए है और कई सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर काम तेजी के साथ चल रहा है। अहम पहलू यह है कि उनके जन्म दिन 4 जून को हरियाणा कला परिषद के सभागार में सात सालों के विकास कार्यो पर प्रकाश डालने के साथ साथ लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगें। विधायक सुभाष सुधा शनिवार को सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले बीमार होने के बाद लोगों से मिल रहे थे और इस दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान भी कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि थानेसर हलका का विकास करने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जून 2015 में अनाज मंडी में एक जनसभा का आयोजन करवाया गया था। इस पहली जनसभा में थानेसर हलका का विकास करवाने के लिए सभी मांगों को रखा गया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस जनसभा में अनेकों घोषणाएं की और करोड़ो की सौगात लोगों को दी। इस जनसभा की सभी मांगों को पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा में कई सौ करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। इस शहर का कोई भी नागरिक विभागों के विकास कार्यो की रिपोर्ट ले सकता है और सभी अधिकारी अपने अपने विभाग के विकास कार्यो की विस्तार से रिपोर्ट देगा। इस मामले में आनाकानी करने वाले अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 जून 2022 को सात साल पूरे हो जाएंगें। इस कार्यकाल में सरकार की तरफ से महिला कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज. रेलवे रोड प्रोजेक्ट, पिपली रोड़ प्रोजेक्ट, झांसा रोड, 225 करोड़ का एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, ब्रह्मसरोवर का चलता पानी, देश का पहला आयुष कालेज, ज्योतिसर में करीब 206 करोड़ के महाभारत थीम प्रोजेक्ट,100 बैड का नया अस्पताल, थानेसर शहर का गल्र्ज स्कूल, गांव किरमच में 4 करोड़ की लागत से प्रदेश का माडल स्कूल, गांवों में स्कूल, सीएचसी, पीएचसी सहित अनेकों प्रोजेक्ट को पूरा करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि थानेसर हलका को राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से पिछले सात सालों में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में आंकड़ों सहित जानकारी दी जाएगी। इस हलका में सरकार ने हजारों करोड़ रुपए की राशि खर्च करके लोगों को क्या सुविधाएं मुहैया करवाई है उन पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। इन तमाम पहलुओं को लेकर 4 जून को मैक के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सबसे पहले अपने जन्म दिन को लोगों के साथ मनाने के लिए हवन यज्ञ में आहुति डालेंगें और फिर लोगों के साथ उनकी मन की बात को साझा करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। इस कार्यक्रम में सभी विभागों की तरफ से उपलब्धियों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इस प्रदर्शनी में सही डाटा दिखाया जाएगा। विधायक ने कहा कि 4 जून को सुबह से लेकर दोपहर तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस कार्यक्रम के अनुसार थानेसर हलका की उपलब्धियों को गीतों के स्वरों में पिरोया जाएगा। इसके अलावा रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में थानेसर हलका के हजारों लोग शिरकत करेंगे, इस प्रकार की व्यवस्था बनाई जाएगी।