कुवि में सहायकों के पहले बैचके लिए आयोजित साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स का हुआ समापन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की उन्नति व प्रगति वहां के शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों पर निर्भर करती है। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों को अपना कार्य ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ लगन के साथ करना चाहिए। वे रविवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ट्रैनिंग, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा विश्वविद्यालय के सहायकों के प्रथम बैच लिए कार्यकुशलता बढ़ाने हेतु 23 से 29 मई तक आयोजित साप्ताहिक रिफ्रेशर कोर्स के के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अपने शिक्षकों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप ही ए-प्लस ग्रेड व शिक्षा व शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय है। उन्होंने पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। डॉ. राकेश कुमार रिफ्रेशर कोर्स के समन्वयक थे। इस एक सप्ताह के दौरान एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल और आउटलुक पर काम करने के संबंध में प्रो. राजेंद्र नाथ, अध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग और विभाग के संकाय सदस्यों डॉ कंवल गर्ग, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ. सचिन लालर और डॉ. मोनिका द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
केयू के ट्रेनिंग, प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया यह रिफ्रेशर कोर्स राज्य प्रशिक्षण नीति 2020 के अनुसार स्थापित प्रशिक्षण योजना और निगरानी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया जाता है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य सभी राज्य संगठनों के सभी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया पहले बैच में 52 सहायकों ने भाग लिया। डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि कि 6 से 11 जून तक सहायकों के दूसरे बैच व 13 से 18 जून तक सहायकों के तीसरे बैच के लिए इस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में कर्मचारियों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।