डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद(कुरुक्षेत्र)।पिछले लगभग 3 महीने से नगरपालिका प्रधान पद के लिए प्रचार कर रहे पूर्व नपा उपप्रधान और कांग्रेस नेता टेकचंद शर्मा ने शनिवार देर सायं स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ना लडऩे का निर्णय लिया। जिससे उनके समर्थकों में भारी मायूसी पैदा हुई। बाद में सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी की उपस्थिति में भाजपा से नपा प्रधान पद के प्रत्याशी तिलकराज अग्रवाल को समर्थन दिया। टेकचंद के समर्थन देने से तिलकराज अग्रवाल की स्थिति काफी मजबूत हुई है। बता दें कि टेकचंद शर्मा ने नगरपालिका के 7 चुनाव में से 6 बार जीत दर्ज की और एक बार तो पति-पत्नी इकट्ठे भी पार्षद के पद पर रहे। 2 बार नगरपालिका के उपप्रधान पद पर भी सर्वसम्मति से चुने गए।
इसके अलावा को-ऑपरेटिव सोसायटी के पांच बार डायरेक्टर पद का चुनाव जीता और लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य भी रहे। नगर के वरिष्ठ पार्षदों की गिनती में आने वाले टेकचंद शर्मा ने अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे की घोषणा की थी और शहर में अनेक जगह फ्लेक्स भी लगाए थे। धरातल पर भी पूरा परिवार प्रचार में जुटा था। लेकिन गिरती सेहत के कारण उन्होंने चुनाव लडऩे से मना कर दिया। पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने साथियों सहित टेकचंद के निवास पर पहुंचकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। कृष्ण बेदी ने कहा कि पं. टेकचंद के वार्ड से उनके छोटे भाई प्रवीण शर्मा की पत्नी मीनाक्षी शर्मा वार्ड से भाजपा पार्षद पद की उम्मीदवार होगी।
टेकचंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने बिना किसी दबाव के सच्चे मन से तिलकराज को समर्थन दिया है और पूरा परिवार दिन-रात उनके लिए प्रचार करेगा और इन चुनावों में तिलक राज अग्रवाल की जीत सुनिश्चित करेगा। इस मौके पर मुलखराज गुंबर, राज सतीजा, राजू चावला, श्रवण मोदगिल, त्रिलोचन सिंह हांडा, पंकज सिंगला, अरुण कंसल, कर्णराज तूर, राकेश गर्ग, कमल शर्मा अधिवक्ता, राजीव मोदगिल बिट्टू, मीनाक्षी शर्मा, बिल्ला वडैच, नरेंद्र सिंगला, यशमग, विक्रम विक्की, साहिल गुलियानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।