विधायक सुभाष सुधा ने सोरगिर बस्ती में सीवरेज पाइप लाइन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
पिपली से थर्ड गेट सड़क निर्माण कार्य का भी किया अवलोकन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोरगिर बस्ती में सीवरेज पाइप लाइन डालने पर 134.31 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। इस कार्य को निर्धारित समय अवधि में पूरा किया जाएगा। इसके साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखा जाएगा। विधायक सुभाष सुधा रविवार को सोरगिर बस्ती में सीवरेज निर्माण कार्य का अवलोकन करने के उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने पुराने बस अड्डे के पास सडक़ निर्माण कार्य को चैक किया और सोरगिर बस्ती में सीवरेज पाइप लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
विधायक ने कहा कि सीवरेंज पाइप लाइन डलने से लोगों को सुविधा मिलेंगी और इस कालोनी के लोगों की पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। इस शहर में अब 50 से ज्यादा कालोनियों में सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में सरकार की तरफ से थानेसर हलका के विकास पर कई सौ करोड़ का बजट खर्च किया जा चुका है। इस हलका में विकास कार्यो का लेखा जोखा 4 जून को लोगों के समक्ष रखा जाएगा। इसलिए 4 जून को हरियाणा कला परिषद के सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस हलका में लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए काम किया गया है। सरकार ने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है।