सेक्टर 7 और 20 मार्केट में लोगों में खेल भावना जागृत करने की दिशा में आयोजित किये गये प्रमोशनल इवेंट्स
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय तथा हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त रुप से आगामी 4 जून से पंचकूला में दस दिवसीय आयोजित किये जाने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021‘ की कड़ी मे आयोजकों द्वारा शनिवार और रविवार को सेक्टर 7 और 20 मार्केट में लोगों में खेल के प्रति भावना और प्रचार की कड़ी में प्रोमोशनल इवेंट्स आयोजित हुये।
इस दौरान आयोजन से जुड़ी क्विज और गेम्स आयोजित किये गये,जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इवेंट के दौरान लोगों को पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम सहित अन्य आयोजन स्थलों में आकर खेल देखने ओर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का निमंत्रण दिया गया। दस दिवसीय इन गेम्स में पूरे देश से 8500 से भी अधिक एथलीट जुट रहे हैं।