महाराजा अग्रसेन चौंक का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत (पंजी.) थानेसर की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग हुई, जिसमें समाज कल्याण के विभिन्न कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। संस्था के प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र नगर की अग्रवाल समाज की विधवा महिलाओं के लिए पेंशन स्कीम शुरू की गई है। इस पेंशन स्कीम के लिए आवेदन पत्र अग्रवाल धर्मशाला मोती चौंक थानेसर के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन चौंक का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है और कुछ ही दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों से निवेदन किया कि चौंक की सुन्दरता को बनाए रखने के लिए अग्रसेन चौंक व किसी भी चौंक पर विज्ञापन, फ्लेक्स, लाइट बोर्ड व अन्य किसी भी प्रकार का विज्ञापन न लगाएं। विज्ञापन इत्यादि लगाने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है, क्योंकि वाहन चालक वाहन चलाते समय विज्ञापन को पढ़ते हुए अपना संतुलन खो देता है। जिससे वाहन चालक के साथ-साथ अन्य को भी दुर्घटना का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने विभिन्न संस्थाओं से आह्वान किया कि सभी लोग जागरुक हों व इस दिशा में कार्य करें। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अग्रवाल समाज का यह एक प्रेरणादायक कदम है। इस अवसर पर संस्था के उप-प्रधान गोपाल दास गोयल, महासचिव भूषण पाल मंगला, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल, सह-सचिव विपिन अग्रवाल, प्रबन्धक जंगबहादुर सिंगला, पवन गोयल, राजकुमार मित्तल, प्रवेश सिंगला, जितेन्द्र अग्रवाल, डा. मोहित गुप्ता व विकास बंसल मुख्य रुप से मौजूद थे।