न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के पुत्र कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी की ओर से समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज राज्यसभा सांसद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन भरा हैं और जेजेपी विधायकों ने उन्हें समर्थन किया हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए अंतिम दिन कांग्रेस की ओर अजय माकन और भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
अचानक तीसरा नाम भी अब सामने आया है, यह हैं निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा। उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और खास बात यह है कि हरियाणा की सत्ता में भाजपा की पार्टनर पार्टी जेजेपी ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है। काबिलेगौर है कि पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा इंडिया न्यूज़ वह आईटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वर्तमान में हरियाणा सूबे में उनके पिता विनोद शर्मा का राजनीतिक दल हरियाणा जनचेतना पार्टी भी कई क्षेत्रों में सक्रिय है,जबकि उनकी माता शक्तिरानी शर्मा ने 2021 में हरियाणा जनचेतना पार्टी के बैनर तले अंबाला शहर नगर निगम की मेयर पद पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी। कार्तिकेय शर्मा की शिक्षा दीक्षा अंबाला और चंडीगढ़ में हुई है।