कहा, 8 वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने लिए साहसिक निर्णय
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जारी की 11वीं किश्त
सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण पुस्तिका का किया विमोचन
केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला से आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में वर्चुअली देशभर में 13 केन्द्रीय जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 10 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खाते में इस योजना की 11वीं किश्त के रूप में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक की राशि रिमोट के माध्यम से हस्तांरित की। जिला के 88 हजार 759 पंजीकृत किसान भी लाभान्वित हुए हैं। यह सम्मेलन राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्रों पर भी आयोजित किया गया।
गरीब कल्याण सम्मेलन के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित राधा कृष्ण सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें रोहतक लोकसभा सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। डॉ. अरविन्द शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया, जो सभागार में मौजूद थे। उन्होंने केन्द्र सरकार के सत्ता में आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रकाशित की गई सेवा-सुशासन और गरीब कल्याण के आठ साल नामक पुस्तक का विमोचन किया तथा योजनाओं के लाभार्थियों में वितरित भी की। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थी अन्य लोगों को भी योजनाओं की जाकारी दें ताकि सभी पात्र व्यक्ति योजना का पूरा लाभ उठा सके। डॉ. अरविन्द शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है।
इस दौरान सम्पूर्ण देश में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए हैं तथा सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। प्रदेश में भी हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं। देश व प्रदेश आज विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस दौरान कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए, जिनमें जम्मू कश्मीर से धारा-370 व अनुच्छेद-35ए को समाप्त करना, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाना तथा राम मंदिर का निर्माण आदि शामिल हैं। स्थानीय लोकसभा सांसद ने कहा कि कोविड काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 मार्च 2020 को गरीब लोगों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरूआत की ताकि कोविड काल के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। योजना के तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम अनाज उपलब्ध करवाया जा रहा है।
विदेशों में कोविड काल के दौरान भूखमरी से अनेक लोगों की मृत्यु हुई, जबकि देश में सभी गरीब व्यक्तियों तक योजना के तहत अन्न पहुंचाया गया। यह योजना विश्व के सबसे बड़ी योजनाओं में शामिल हैं। किसान हितैषी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में छ: हजार रूपए वार्षिक की राशि हस्तांरित की जा रही है। आज भी इस योजना की 11वीं किश्त लाभार्थी किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिमोट का बटन दबाकर हस्तांरित की गई। बॉक्स :-आयुष्मान भारत योजना में स्वास्थ्य बीमा का लाभ :-डॉ. अरविन्द शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पात्र परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसके तहत पात्र परिवार को पांच लाख रूपए वार्षिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के आधार पर एक लाख 80 हजार रूपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना के तहत लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा बहुत बड़े बदलाव करते हुए देश को नई दिशा प्रदान की है। सरकार द्वारा 34 साल में नई शिक्षा नीति लागू की गई है तथा खुले में शौच की अमानवीय प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर खुले में शौच मुक्त के लक्ष्य को हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 9 करोड से अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाई गई है।
उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थानीय जिला प्रशासन पुरी तरह से सजग है तथा पात्र व्यक्तियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बॉक्स :-पात्र परिवार केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उठाएं पूरा लाभ-उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमारउपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने गरीब कल्याण सम्मेलन के मुख्यअतिथि लोकसभा सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा व लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों का उत्थान है। केन्द्र सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही 13 योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली सीधा संवाद किया है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है ताकि यह परिवार भी मुख्यधारा में शामिल होकर देश की उन्नति व विकास में अपना योगदान दे सके।