डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। लाडवा रोड पर एलाईड केमिकल कालोनी में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक 50 हजार की नकदी और करीब 8 लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवरात पर चोरो ने हाथ साफ़ किया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई। फिंगर प्रिंटस एक्सपर्ट व डॉग स्कवायड ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक तथ्य जुटाए। पुलिस ने घर के मालिक शेर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की सूचना मिलने पर एडवोकेट गौरव बेदी भी मौके पर पहुंच गए और थाना प्रभारी को मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए कहा। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि चोर जल्द पकड़ में आ जाएंगे और उनकी नुकसान की भरपाई करवाने का प्रयास पुलिस और सरकार करेगी।
कमरे को बाहर से बंद करके दिया वारदात को अंजाम :
मालिक शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार की सुबह 4 बजे रोजाना की भांति जब उनकी नींद खुली, तो उसने शौच जाने के लिए कमरे का दरवाजा खोलना चाहा। दरवाजा न खुलने पर उसने अपनी पत्नी को नींद से जगाया और दोनों ने मिल कर दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तब भी दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने साथ वाले कमरे में सो रहे अपने बेटे को फोन करके दरवाजा खोलने के लिए कहा, तो उसके बेटे ने बताया कि उसके कमरे के बाहर भी कुंडी लगी हुई है। तत्पश्चात उन्हें यह पता चला कि किसी ने बाहर से दोनों कमरों की कुंडी लगा दी है। तब बेटे ने अपने कमरे के दरवाजे में लगे पेंच खोले और पूरा दरवाजा उतार कर बाहर निकला और अपने पिता के कमरे की कुंडी खोल कर उन्हें भी बाहर निकाला। तब उन्हें पता चला कि घर में चोरी हो गई है। शेर सिंह ने पुलिस को बताया कि मेन गेट अंदर से बंद था और चोरों ने गली के साथ लगते कमरे की खिड़की तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह अन्य कमरों में गए, तो देखा कि सभी कमरों की अलमारियों व बैड में रखा सामान ऊथल-पुथल किया हुआ था और अंदर रखी पच्चास हजार की नकदी, सोने व चांदी के गहने गायब थे।
मायके आई बेटी का सामान भी किया चोरी :
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस चोरी में करीब 50 हजार नकदी व 8 लाख रुपए कीमत के सोने व चांदी के गहने चोरी हुए हैं। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी उसके पास रहने आई हुई थी, जिसके गहने भी चोरी हो गए है। चोरों ने घर से उठाए पर्स व ट्रंक खाली करके साथ लगते खाली प्लाट में फैंक दिए हैं।