कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्युमनी फंड में दी राशि
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रो. एमएम गोयल ने अर्थशास्त्र विभाग को 3 लाख रुपये की राशि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एलुमनी फंड में दान की है। उन्होंने बुधवार को तीन लाख रुपये का यह चेक कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, कुवि कुलसचिव डॉ संजीव शर्मा, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. अनिल मित्तल, निदेशक केयूके एल्युमनाई फंड (कुका), उपनिदेशक डॉ. कंवल गर्ग, कुका सचिव डॉ. विवेक चावला की उपस्थिति में सौंपा।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि प्रोफेसर एमएम गोयल ने अपनी माता स्वर्गीय मेवावती गोयल की याद में एक नेक काम के लिए यह योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस राशि के तहत अब अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अर्थशास्त्र में टॉपर रहने वाले छात्र को एक स्वर्ण पदक और 11हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रो. गोयल के पूर्व छात्र के रूप में दान करने से अर्थशास्त्र विषय में उत्कृष्टता प्राप्त करने वालों छात्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह अन्य पूर्व छात्रों को आगे आने और विश्वविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक और विकासात्मक गतिविधियों के लिए कुवि पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय के एल्युमनी फंड में दान करने के लिए प्रेरित करेगा।
प्रो. एमएम गोयल ने बताया कि उनकी शिक्षा और उपलब्धियों में उनकी मां की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रोफेसर गोयल स्टारेक्स विश्वविद्यालय, गुरुग्राम व जगन्नाथ विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति, राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के निदेशक और कुलपति, वीकेएसयू आरा बिहार के प्रो वाइस चांसलर के साथ-साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में डीन, अर्थशास्त्र एवं जनसंचार मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष, भी रह चुके हैं। प्रोफेसर गोयल नीडोनॉमिक्स स्कूल ऑफ थॉट के संस्थापक हैं। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, प्रो. अनिल मित्तल, निदेशक कुका, डॉ. कंवल गर्ग, उपनिदेशक, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. अशोक चौहान, डॉ. विवेक चावला सहित अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद थे।