जेजेपी ने नगर निकाय चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची
न्यूज डेक्स संवाददाता
हिसार। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस विधायकों में भगदड़ मची हुई है उसे देखते हुए कांग्रेस की हार निश्चित है। पूर्व सांसद अजय चौटाला वीरवार को हिसार में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी ने पहले दिन ही अपना समर्थन दे दिया और कार्तिकेय के नामांकन पत्र दाखिल करते ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की हार निश्चित हो गई है। डॉ. चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस संख्या बल के आधार पर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है तो फिर अपने ही विधायकों को प्रदेश से बाहर ले जाकर बंधक क्यों बनाया जा रहा है।
इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। जेजेपी ने नगरपरिषदों और नगरपालिकाओं के चेयरमैन पद के लिए 11 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। इनमें चार नगरपरिषद और सात नगरपालिका के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। अजय चौटाला ने बताया कि नगरपरिषद चेयरमैन पद के लिए टोहाना में रमेश चंद्र गोयल, कालका में भाग सिंह दमदमा, मंडी डबवाली नगरपरिषद में प्रवीण सोनी और चरखी दादरी में दिनेश वशिष्ठ को जेजेपी ने उम्मीदवार बनाया हैं। उन्होंने बताया कि नगरपालिकाओं के चेयरमैन पद के लिए राजौंद में हरिपाल, बरवाला में रामकेश बंसल, इस्माइलाबाद में दीप शिखा कंसल, पिहोवा में गीता रानी, बावल में दीन दयाल सैनी, ऐलनाबाद में गौरी शंकर और तरावड़ी में वीरेंद्र बंसल प्रत्याशी होंगे।
इससे पहले मंगलवार को जेजेपी ने नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए पहली सूची जारी करते हुए आठ उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसमें नगरपरिषद चेयरमैन पद के लिए जींद में रजनी अरोड़ा, बहादुरगढ़ में कविता राठी, नारनौल से कमलेश सैनी, भिवानी में शमां मान और नगरपालिका चेयरमैन पद के लिए उचाना में अनिल शर्मा, घरौंडा में विनोद पाल, चीका में रेखा रानी व शाहाबाद में गुलशन क्वात्रा को उम्मीदवार बनाया। डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी नगर निकाय चुनाव को मजबूती के साथ लड़कर विजय प्राप्त करेगी। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राज्य मंत्री अनूप धानक, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, विधायक जोगी राम सिहाग, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, पूर्व विधायक भाग सिंह छातर, जिला प्रभारी मास्टर तारा चन्द, युवा प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सांगवान सहित अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व भिवानी में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए तिगड़ाना में आयोजित कार्यक्रम में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिरकत की।