न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की संचालन शाखा द्वारा बुधवार को यूजी प्राइवेट परीक्षाओं की डेटशीट जारी दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शेड्यूल के मद्देनजर बीए/ बीएससी पार्ट-तृतीय, बी.कॉम. पार्ट तृतीय, बीसीए पार्ट तृतीय, शास्त्री पार्ट तृतीय, विषारद पार्ट द्वितीय व डीपीएड पार्ट द्वितीय परीक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है। इन परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि यह सभी परीक्षाएं 6 जुलाई से ऑफलाईन मोड में संचालित होंगी जिसके सफल संचालन हेतू सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है । इन परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है जिसकी अधिसूचना सभी संबंधित कार्यालयों/शाखाओं को ई-मेल के माध्यम से जारी कर दी गई है। परीक्षार्थियों को प्रत्येक इकाई से एक प्रश्न चुनने की बजाय प्रश्न पत्र में दिए गए किसी भी प्रश्न को हल करने की अनुमति होगी।