विधायक सुभाष सुधा आज अपने जन्म दिवस पर लोगों के समक्ष रखेंगे सरकार की 7 सालों की उपलब्धियों को
खेल मंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी व कई विधायक गण करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
हरियाणा कला परिषद में सुबह के समय हवन यज्ञ से शुरु होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम की सभी तैयारियों को किया पूरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के विकास पर सरकार की तरफ से 1600 करोड़ रुपए की राशि से ज्यादा का बजट खर्च किया जाएगा। यह राशि केवल 17 विभागों की तरफ से ही खर्च की गई है। अगर अन्य विभागों के भी बजट को जोड़ा जाए, यह राशि ओर अधिक हो जाएगी। इस सरकार के 7 सालों के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए है। इन सभी विकास कार्यों के साथ-साथ भावी योजनाओं को 4 जून को उनके जन्म दिवस पर लोगों के समक्ष रखा जाएगा। यह कार्यक्रम अपने आप में पूरे प्रदेश में एक ऐतिहासिक पहल होगी, जब कोई विधायक अपने जन्म दिवस को लोगों के साथ मनाएगा और 7 सालों के लेखे-जोखे को रखेंगे। विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को हरियाणा कला परिषद के प्रांगण में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 4 जून को सुबह करीब 7 बजे हवन यज्ञ से कार्यक्रम शुरु होगा और कला परिषद के प्रांगण में 20 से ज्यादा विभागों द्वारा 7 सालों में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी के लिए स्टॉल स्थापित कर दिए गए है और सुबह 10 बजे हरियाणा कला परिषद के सभागार में कार्यक्रम शुरु होगा। यहां पर डाक्यूमेंट्री के माध्यम से 7 सालों की उपलब्धियों को भी सबके समक्ष रखा जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह, सांसद नायब सिंह सैनी सहित आसपास के विधानसभा क्षेत्रों के सभी विधायकों के पहुंचने की संभावना है। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि थानेसर हल्के का विकास करवाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है और पिछले 7 सालों से दिन-रात मेहनत कर रहे है। इस हल्के का विकास करने का सारा श्रेय थानेसर हल्के की जनता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। उन्होंने तो सिर्फ एक सेवक बनकर हल्के का विकास करने का प्रयास मात्र किया है।
इन 7 सालों में मुख्य 17 विभागों की तरफ से 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट छोटी और बड़ी परियोजनाओं पर खर्च किया गया है। इसमें नगर परिषद की तरफ से 170 करोड़, बिजली विभाग की तरफ से 91 करोड़, सरस्वती बोर्ड की तरफ से 16.59 करोड़, परिवहन विभाग की तरफ से 5.21 करोड़, जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 148 करोड़, शिक्षा विभाग की तरफ से 9 करोड़, खेल विभाग की तरफ से 10 करोड़, सिंचाई विभाग की तरफ से 43.42 करोड़, एचआरआईडीसी की तरफ से 225 करोड़, पंचायत विभाग की तरफ से 60 करोड़, लोक निर्माण विभाग की तरफ से 456 करोड़, पर्यटन विभाग की तरफ से 302 करोड़, हुडा की तरफ से 37.89 करोड़, मार्किटिंग बोर्ड की तरफ से 14 करोड़ और पशुपालन विभाग की तरफ से 29.48 करोड़ का बजट खर्च किया जा चुका है। इसके अलावा अन्य विभागों की तरफ से भी बजट खर्च किया गया है।