न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आईआईएचएस के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा शुक्रवार को दिवसीय ईकोथॉन उत्सव का शुभारम्भ हुआ। ईकोथॉन उत्सव जो वर्षों से विभाग की स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक गतिविधियों का सांझा कार्यक्रम रहा है, जिसमें विभाग के विद्यार्थी बढ़ चढ़कर भाग लेते रहें हैं, इस बार भी समस्त छात्रों ने हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के तहत यूनिवर्सिटी के जिम्नेज़ियम हॉल में इंडोर स्पोर्ट्स मीट भी कराई गई जिसमें बैडमिंटन, लैमन रेस, रस्साकशी सहित तीन लैग दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर स्पोर्ट्स मीट में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर आरके सूदन ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में स्पोर्ट्स व सांस्कृतिक गतिविधियों भी बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप चौहान, प्रो. सुखविन्द्र, डॉ. रजनी, डॉ. राजेश, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. रमीन, डॉ. अश्विनी, डॉ. रामपाल, डॉ. वैभव एवं नितेश, राहुल एवं आयोजक छात्र अध्यक्षा फागुनी, वीरेन्द्र, अमन, वनिता, तमन्ना, शेखर, रोहित, शीतल, कुशल आदि का योगदान रहा.
प्रतियोगिताओं में इन विद्यार्थियों ने मारी बाजी
कुवि के आईआईएचएस के ईकोथॉन उत्सव के तहत बैडमिंटन (लड़कियां) प्रतियोगिता में यशिका एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम व तमन्ना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन के लड़कों के मुकाबलों में बीए ऑनर्स छठे सेमेस्टर के कुलदीप ने प्रथम व अमन एमएससी द्वितीय सेमेस्टर ने दूसरा स्थान हासिल किया। लैमन रेस में (लड़कियां) तरंगिनी ने प्रथम व अंजनि बीए ऑनर्स सेमेस्टर ने दूसरा, लैमन रेस (लड़के) एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के प्रज्ज्वल ने प्रथम, चौथे सेमेस्टर के हिमांशु ने दूसरा, छठे सेमेस्टर के अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं थ्री लैग रेस (लड़के) एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के हिमांशु-अमन ने प्रथम और चौथे सेमेस्टर के विश्वजीत-प्रज्ज्वल ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिम्नेजियम हॉल में चली थ्री लैग रेस (लड़कियां) में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की अंजलि-यशस्विनी, तरंगिनी व वनिता ने पहला, एमएससी छठे सेमेस्टर की एकनूर-कनिका शर्मा ने दूसरा स्थान पाया। वहीं रस्साकशी में (लड़के) एमएससी व रस्साकशी (लड़कियां) एमएससी कक्षा की छात्राओं ने बाजी मारी।