डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। नगरपालिका चुनावों में भाजपा जजपा गठबंधन को लेकर दिनभर असमंजस का माहौल बना रहा। जहां जजपा नेता और विधायक रामकरण काला ने शाहबाद में बीजेपी से समझौते की बात कही और अपनी पार्टी के चुनाव निशान चाबी पर यह चुनाव लड़ने की बात कही। वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार तिलक राज अग्रवाल पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के साथ दिनभर प्रचार में जुटे रह रहे। राजनीति में रुचि लेने वाले लोगों के दिन भर अपने आकाओं और पत्रकारों के पास यह जानकारी लेने के लिए फोन खड़कती रहे कि समझौते की क्या स्थिति है। हालांकि अटकलों का बाजार यह गर्म था कि बीजेपी यहां से चुनाव नहीं लड़ेगी। लेकिन भाजपा से चुनाव लड़ रहे तिलक राज अग्रवाल ने बताया कि उनके पास देर शाम तक पार्टी की ओर से कोई सूचना नहीं है और ना ही पार्टी ने शाहबाद को लेकर कोई समझौता किया है।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व सांसद नायब सैनी और पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने मिलकर उनके साथ बाजार में रोड शो किया था और गुरुवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी और खेल मंत्री संदीप सिंह के भाई ने मिलकर उनके कार्यालय का उद्घाटन किया था और नगर में रोड शो भी किया था। शुक्रवार को दिनभर भी वह पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त रहें। पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़े जाने वाले पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह अपना नामांकन पत्र शनिवार को दाखिल करेंगे और जो भी पार्टी का फैसला होगा उनके अनुसार ही चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि पार्टी हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि जिला इकाई जिस कैंडिडेट को सिंबल पर लड़ाना चाहेगी तो उसे सिंबल अलाट कर दिया जाएगा और यदि जिला इकाई बिना सिंबल के चुनाव लड़ने को कहेगी तो बिना सिंबल के ही चुनाव लड़ा जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके चुनाव में बैठने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता और वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और अपनी जीत दर्ज करके भाजपा की झोली में शाहबाद नगरपालिका का प्रधान पद डालेंगे । इस बारे जब पूर्व मंत्री एवं सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी से पूछा गया तो उन्होंने एक ही लाइन का जवाब दिया कि अखबारों में आज सारी स्थिति स्पष्ट है । वहीं पूर्व विधायक रामकरण काला ने बताया कि उनकी पार्टी ने 2 दिन पूर्व ही शाहबाद से गुलशन क्वात्रा का नाम घोषित कर दिया था। गुरुवार रात को ही पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से फोन आया था और सिंबल मंगवाने की बात कही थी। जिस पर उनकी पार्टी के हलका अध्यक्ष जगबीर मोहड़ी शुक्रवार को सिंबल लेकर शाहबाद पहुंचे और उनकी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन क्वात्रा ने पार्टी के सिंबल चाबी का ही चुनाव निशान भरा है।
भाजपा प्रत्याशी के शाहाबाद में चुनाव लड़े जाने बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हालांकि जजपा और भाजपा का गठबंधन स्पष्ट हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी यदि जिद्दबाजी में कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो क्या किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि वह सारी परिस्थितियां हाईकमान को बता देंगे और वह ही फैसला करेंगे। वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हरीश क्वात्रा ने भी आज अपना नामांकन पत्र भरा और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। वही आम आदमी पार्टी ने भी शाहबाद से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और अमरजीत कौर को शाहबाद नगर पालिका प्रधान पद का प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है और माना जा रहा है कि भारी संख्या में प्रत्याशी अपने नामांकन भरेंगे।