न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सोमवार सुबह छह बजे हुए एक सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना के अनुसार तीनों किशोर सेना में भर्ती की तैयारी के लिये दौड़ लगा रहे थे और इस बीच तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गये। इस भयानक हादसे में तीनों किशोरों ने रोहतक-हिसार बाईपास पर स्थित गांव भाली के पास मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस हादसे का पता चलते ही थाना पुलिस बहु अकबरपुर घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई की। मृतकों में 18 साल के प्रमोद और 15-15 साल के सौरभ और प्रवीण शामिल हैं। बताया गया है कि यह तीनों भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे और जीजान से पिछले कई दिनों से सेना में भर्ती के लिये तैयारी में जुटे थे। सुबह यह तीनों घर से दौड़ लगाने के लिये निकल थे,लेकिन तेज रफ्तार कार के ड्राईवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तीनों को रौंद डाला और फरार हो गया। हादसे का पता चलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और इन्होंने सड़क जाम कर दी।