Monday, November 25, 2024
Home haryana मुख्यमंत्री ने अंबाला में किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने अंबाला में किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण

by Newz Dex
0 comment

जय जवान , जय किसान , जय विज्ञान के साथ अब जय पहलवान भी – मनोहर लाल

न्यूज डेक्स हरियाणा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज शुक्रवार को अंबाला छावनी में करोडों रूपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया । इनमें 38 करोड 69 लाख रूपये की राशि से बने आल वैदर स्वीमिंग पुल, एसडीओ सिविल कॉम्पलैक्स 41 करोड 52 लाख रूपये की राशि से निर्मित तथा 12 करोड 96 लाख रूपये की राशि से बने एस.सी. ब्वाएज स्पोर्टस होस्टल का उद्घाटन एवं लोकार्पण शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की मेजबानी का हरियाणा को अवसर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कहा कि इन खेलों के चौथे संस्करण की इन खेल प्रतियोगिताओं के मुख्य आयोजन पंचकूला में होंगे जबकि स्वीमिंंग जिम्रास्टिक से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं अम्बाला छावनी में होगी, इसके अलावा कुछ प्रतियोगिताएं शाहबाद, चंडीगढ़ व दिल्ली में होंगी। उन्होंने कहा कि पहले अम्बाला को साईंस सिटी तथा मिक्सी उद्योग के नाम से जाना जाता था लेकिन अब यहां पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनने से अम्बाला को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है।

अम्बाला छावनी में उत्तर भारत का बेहतरीन किस्म का स्विमिंग पुल का निर्माण किया गया है जिससे युवाओं को स्वीमिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अम्बाला में स्वीमिंग की अकादमी बनाई जाएगी जिसमें सालभर तैराकी से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं होंगी और देश दुनिया के तैराक आएंगे जिससे स्थानीय लोग भी यहां तैराकी सीख पाएंगे। 

उन्होंने कहा कि मन, बुद्धि और शरीर की एकाग्रता तैराकी के लिए बेहद जरूरी है। तैराकी का जिक्र करते हुए कहा कि जीव-जंतु, पशु पक्षी आदि जीवों में मनुष्य अपनी बुद्घि एवं योग्यता के दम पर सबसे अगली पंक्ति में खड़ा मिलता है लेकिन दूसरे जीव जहां तैरना जानते हैं वहीं मनुष्य को तैराकी सीखनी पड़ती है। 

उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों मे युवा तालाब, नहर आदि स्थानों पर तैराकी करते थे और जब से यह खेल अंतर्राष्ट्रीय बना है तो इसमें हमारे युवा ऐसे पारंगत हों, इस ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षा के साथ-साथ युवा हुनरमंद भी बनें इसके लिए एक यूनिवर्सिटी भी हरियाणा में स्थापित की गई है जिसमें हुनर से सम्बन्धित 800 कलाएं सुचिबद्घ की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनीपत राई में स्थित स्पोर्टस स्कूल को खेल यूनिवर्सिटी बनाया जायेगा । वहां पर खेलों से सम्बन्धित रिसर्च होंगी और खेलों को बढावा देने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज कृषि, साईंस, शिक्षा आदि प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और यहां के युवा अपनी काबिलियत का लोहा प्रत्येक क्षेत्र में मनवा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय पहलवान को प्रतीक रूप में जोड़ते हुए यह नारा लगाया और खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला को उद्योग का केंद्र बनाना चाहते हैं जिस प्रकार से प्रदेश के दक्षिण में गुरूग्राम है उसी प्रकार उत्तर में अंबाला में उद्योग विकसित हों तथा इनवस्टर यहां पर आएं। उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए कहा कि अगर आप एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो सरकार आपके साथ सरकार आपके साथ चार कदम आगे बढ़ाकर चलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला छावनी में 1857 की क्रांति से सम्बन्धित शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है जिस पर 300 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी और यह देश-दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इस अवसर पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि विकास की जिन करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का आज उद्घाटन एवं लोकापर्ण किया गया है उससे यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी और खेल के क्षेत्र में लोगों को आगे बढने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी क्षेत्र वर्षों तक विकास से महरूम रहा है, लेकिन जब हिन्दुस्तान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और विकास का पहिया घुम रहा है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा का चहुंमुखी विकास हो रहा है तो उसका असर अम्बाला में भी देखने को मिल रहा है।  कुछ दिन पहले यहां पर कैंसर केयर अस्पताल का उदघाटन किया गया और उन्होंने उदघाटन के 20 दिन बाद जब इस अस्पताल की विजिट की तो पाया कि यहां पर 1600 कैंसर मरीज रजिस्टर हुए है जिनमें लखनऊ और हिमाचल प्रदेश तक के मरीज यहां पर इलाज कराने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह कैंसर अस्पताल विश्व की उच्चतम तकनीक एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त है। उन्होंने आल वैदर स्विमिंग पुल के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा स्वीमिंग पुल पूरे उत्तर भारत में नहीं है।  

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आल वैदर स्वीमिंग पुल में वार्म अप पुल, वीआईपी स्टेज, फिटनेस हाल, जज रूम, एथलैटिक लॉन्ज रूम, कंटीन, बॉक्सिंग हाल, फिल्ट्रेशन प्लांट रूम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स के तहत यहां पर आल वैदर स्वीमिंग पुल में तैराकी की प्रतियोगिताएं होंगी। उन्होंने एस.सी. ब्वाएज स्पोर्टस होस्टल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर 160 खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था होगी तथा कोचिज के रूकने के लिए भी व्यवस्था होगी। स्पोर्टस होस्टल में ग्राउंड फलोर पर रैस्लिंग, जिम, फिजिथ्रेपी कार्यालय, डाक्टर रूम, लाइब्रेरी, डायनिंग कम मल्टीपर्पस हाल, दो लिफ्ट इत्यादि, प्रथम तल पर टेबल टेनिस हाल, ऑडियो विजूअल रूम, स्टूडैंट रूम, कोच रूम इत्यादि, द्वितीय तल पर टेबल टेनिस हाल, ऑडियो विजूअल रूम, डोरमिट्री शामिल हैं। 

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज इस लघु सचिवालय का उदघाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है, इससे लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कार्य होगे।इस अवसर पर सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पूरे हरियाणा में विकास के कार्य चल रहे हैं और उसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री द्वारा विकास की विभिन्न परियोजनाओं का आज उदघाटन एवं लोकापर्ण यहां किया गया है।  इससे पूर्व खेल विभाग के एसीएस महाबीर सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तथा सांसद रतनलाल कटारिया का स्वागत करते हुए आल वैदर स्वीमिंग पुल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।   इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा व गणमान्य लोग व खेल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00