भाजपा समर्थित तिलक राज अग्रवाल ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा पर्चा
अधिकांश वार्डों से उतारे अपने प्रत्याशी प्रधान पद के लिए 8 और पार्षद पद के लिए 74 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
वार्ड नंबर 4 से निशा ठुकराल निर्विरोध चुना जाना तय
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। जैसी आशंका व्यक्त की जा रही थी भाजपा और जजपा का समझौता शाहबाद में खटाई में पड़ गया है। भाजपा समर्थित तिलक राज अग्रवाल ने शनिवार को अपने साथियों सहित आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा। इसके अलावा उनके नेतृत्व में 14 अन्य प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। भाजपा के मंडल प्रधान मुलख राज गुंबर ने बताया कि शनिवार को उनके साथ मंडल प्रधान विक्रम अटवान और परमजीत कलसानी के नेतृत्व में तिलक राज अग्रवाल ने प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं वार्ड नंबर 1 से मंजू अग्रवाल, वार्ड नंबर 3 से मीनाक्षी शर्मा, वार्ड नंबर 5 से साहिल गुलियानी, वार्ड नंबर 7 से गीतारानी, वार्ड नंबर 8 से अमित सिंघल, वार्ड नंबर 9 से गौरव बेदी, वार्ड नंबर 10 से ईशु सचदेवा, वार्ड नंबर 11 से आरती गुप्ता, वार्ड नंबर 12 से राकेश गर्ग, वार्ड नंबर 13 से सविता छाबड़ा, वार्ड नंबर 16 से रितु शर्मा, वार्ड नंबर 17 से पंकज सिंगला, वार्ड नंबर 18 से पवन छाबड़ा और वार्ड नंबर 19 से दीपक कौशल ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
गठबंधन बारे पूछने के लिए जब पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रामकरण काला से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया। जिससे लगता है कि दोनों ही नेता इस बारे में टिप्पणी करने से बचते रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दोनों दलों की चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई गई है जिसमें विवादित सीटों पर चर्चा की जाएगी।प्रधान पद के लिए आए कुल 8 प्रत्याशी। प्रधान पद के लिए जहां जजपा के गुलशन क्वात्रा और बसपा के संजीव कुमार ने शुक्रवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया था। कांग्रेस समर्थित हरीश क्वात्रा ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था।
वही शनिवार को आम आदमी पार्टी की अमरजीत कौर और इनेलो के गुरशरण सिंह के अलावा आजाद प्रत्याशी के तौर पर हरीश क्वात्रा के पुत्र गगन क्वात्रा, तिलक राज अग्रवाल और भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस ने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन दाखिल किए हैं।पार्षद पद के लिए 19 वार्डों से 74 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन। पार्षद पद के लिए 19 वार्डों से 74 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वार्ड नंबर 1 से 3, वार्ड नंबर 2 से 5, वार्ड नंबर 3 से 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए वार्ड नंबर 4 से अकेली निशा ठुकराल का नामांकन होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
वार्ड नंबर 5 से 5, वार्ड नंबर 6 से 3, वार्ड नंबर 7 से 6, वार्ड नंबर 8 से 3, वार्ड नंबर 9 से 6, वार्ड नंबर 10 से 2, वार्ड नंबर 11 से 3, वार्ड नंबर 12 से 6, वार्ड नंबर 13 से 3, वार्ड नंबर 14 से 6, वार्ड नंबर 15 से 3, वार्ड नंबर 16 से 4, वार्ड नंबर 17 से 4, वार्ड नंबर 18 से 4, और वार्ड नंबर 19 से 3 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।वार्ड नंबर 9 रहेगी हॉट सीट। इस बार चुनावों में वार्ड नंबर 9 के पार्षद पद के लिए पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र गौरव बेदी भी मैदान में हैं। जहां उनका मुकाबला पूर्व पार्षद जसबीर सिंह सैनी से है । इसके अलावा चार अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं। पार्षद पद के लिए यह सबसे हॉट सीट मानी जा रही है।चुनाव अधिकारी ने कपिल शर्मा ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन उसके बाद सभी को सिंबल भी अलॉट कर दिए जाएंगे। मतदान 19 जून को होगा और मतों की गिनती 22 जून को होगी।