न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा ने रेलवे के परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के घरों से हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर देने की कड़ी निंदा की है। मोर्चा की रोहतक इकाई के संयोजक हरीश कुमार ने कहा कि जून माह में रेलवे की परीक्षाएं होनी है, जिसके परीक्षा केंद्र घरों से हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर दिए गए हैं। इससे भयंकर बेरोजगारी व आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवाओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। रेल मंत्रालय का यह कदम जनविरोधी है। रोजगार व युवाओं के हितों के खिलाफ है। साथ ही बेरोजगार युवाओं की समय व धन की बर्बादी और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करने वाला है।
उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे जानता है कि इस समय आवागमन हेतु रेल में आरक्षित सीटें उपलब्ध नहीं है। ऊपर से भयंकर गर्मी पड़ रही है। ऐसे में रेलवे द्वारा परीक्षा केंद्रों को उनके घरों से हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूर देना बहुत ही गलत है और बेरोजगार युवाओं को परीक्षा से वंचित करने वाला कदम है।बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा हरियाणा की ओर से हम रेल मंत्रालय से मांग करते हैं कि रेलवे युवाओं की समस्या को तुरंत संज्ञान में ले और परीक्षा केंद्रों को गृह राज्य में यथासंभव नजदीक उपलब्ध करवाया जाए। इसके लिए तत्काल दोबारा से एडमिट कार्ड जारी किए जाएं।