जयराम कन्या महाविद्यालय में भाषा और संचार कौशल विषय पर कार्यशाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देश भर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में हिंदी एवं संगीत विभाग द्वारा महेंद्रा एजुकेशनल संस्थान के सहयोग से चल रही भाषा और संचार कौशल विषय पर कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद की संगीत विभाग की सहायक प्रवक्ता आरती सैनी ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर सितार वादन की विभिन्न शैलियां विषय पर सारगर्भित व्याख्यान भी प्रस्तुत किया।
इस कार्यशाला में उन्होंने सितार पर विभिन्न धुन बजा कर छात्राओं को संगीत के रागों की जानकारी दी। अपनी मधुर वाणी में सुंदर गीत प्रस्तुत करके सभी को भाव विभोर कर दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर डा. सुनीता शर्मा, डा. अनीता शर्मा, डा. परमजीत, डा. संतोष भी मौजूद रही। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि संगीत भाषा संचार का सशक्त माध्यम है, जो हमारे अंतर्मन को लय और तान के तालमेल से हिलोरें देता हुआ उस मुकाम तक पहुंचा देता है जहाँ असीम शांति एवं सुकून की प्राप्ति होती है। उन्होंने संगीत एवं हिंदी विभाग तथा छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए शुभ कामनाएं दी।