शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन 6 जून से शुरू, अंतिम तिथि 15 जून 2022
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि ऐसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के साथ)/यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ), गेट (वैधता अवधि के साथ), जीपीएटी उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 6 जून 2022 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है। पीएचडी में ऑनलाइन दाखिले संबंधी आवेदन पत्र, प्रवेश के लिए अनुसूची, शुल्क संरचना, विभाग में रिक्त सीटों की संख्या (श्रेणी के अनुसार)/मुख्य विषयों की सूची संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पीएचडी में दाखिले की सूची 20 जून को
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी में दाखिले की सूची 20 जून को लगेगी। दाखिला पाने वाले अभ्यर्थी को 21 से 22 जून 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित फीस जमा करवानी होगी। 23 जून 2022 को पीएचडी में दाखिले के अंतिम सूची जारी होगी जिसकी फीस ऑनलाइन द्वारा 24 से 27 जून के बीच भरनी होगी।