ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में चल रहा था नवीनीकरण कार्य
बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालों ने संगत के सहयोग से किया नवीनीकरण
एसजीपीसी की ओर से बाबा शुबेग सिंह को सिरोपा देकर किया गया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के नवीनीकरण उपरांत बुधवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश किया गया। इस दौरान बोले सो निहाल सत् श्री अकाल के जयघोष की गूंज संगत के उत्साह का प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिला। बतां दें कि साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज की चरण छौह प्राप्त गुरुद्वारा साहिब के नवीनीकरण की सेवा पिछले समय से बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालों द्वारा की जा रही थी। गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई गुरदास सिंह ने गुरु चरणों में अरदास की, जिसके उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश किया गया। इस दौरान धर्म प्रचार कमेटी मैंबर तजिंदर सिंह लाडवा, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना, एसजीपीसी सब ऑफिस के उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग, प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह, सब ऑफिस इंर्टनल एडिटर बेअंत सिंह, जिला कुरुक्षेत्र के प्रधान जरनैल सिंह बोढी, शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मककड़, करनैल सिंह बोढी, मैनेजर अमरिंदर सिंह धंतौड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालों ने गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित हुई संगत से नाम सिमरन करवाया। समागम में आई संगत का अभिनंदन करते हुए सिख मिशन हरियाणा प्रभारी मंगप्रीत सिंह ने बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालों और यहां पहुंची संगत का आभार जताया। उन्होंने बताया कि बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वाले पिछले लंबे समय से गुरु घर की सेवा करते आ रहे हैं और गुरुद्वारा साहिब के नवीनीकरण की सेवा भी उन्होंने बाखूबी की है, जिसके परिणामस्वरूप गुरुद्वारा साहिब का भव्य नवीनीकरण हो पाया है। इसके उपरांत एसजीपीसी सब ऑफिस उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग, अकाली नेता कवलजीत सिंह अजराना, मैनेजर अमरिंदर सिंह व अन्य ने बाबा शुबेग सिंह को सिरोपा पहना कर उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात गुरुद्वारा साहिब के नवीनीकरण में सहयोग देने वाले सज्जनों को प्रोत्साहित करते हुए उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तजिंदरपाल सिंह स्याहपोश पटवारी, सुखपाल सिंह बुट्टर, जसबीर सिंह वडैच, जज सिंह, सुखविंदर सिंह, अमृत सिंह सहित भारी तदाद में संगत मौजूद रही।