न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। पिछले 5 दिनों से अनाज मंडी में पेयजल किल्लत से जूझ रहे मजदूरों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया। उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अनाज मंडी के दोनों मुख्य गेटों पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। मजदूरों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथियों के साथ धक्का-मुक्की भी की है। उधर, थाना प्रभारी ने एसडीएम से बातचीत करने के बाद मजदूरों के लिए पानी के 4 और टैंकर तुरंत भिजवाए और खराब पड़े नलकूप को भी शीघ्र ठीक करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मजदूर शांत हुए।
जानकारी के अनुसार मंडी में सूरजमुखी के सीजन और तपतपाती गर्मी के बीच पिछले 5 दिनों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे अनाज मंडी में कार्यरत मजदूरों के सब्र का बांध आज टूट गया। सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने काम रोक कर मंडी प्रशासन तथा मार्किट कमेटी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप मजदूरों ने अनाज मंडी के दोनो गेटों पर ताला जड़ दिया तथा मार्किट कमेटी के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की।
लगभग एक घंटे तक अनाज मंडी के लाडवा रोड साइड वाले गेट पर नारेबाजी करने के उपरांत सभी मजदूरों ने मार्किट कमेटी कार्यालय की तरफ कूच किया तथा मंडी प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मजदूरों ने बताया कि अनाज मंडी में पिछले 5 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। प्रशासन को कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन मंडी प्रशासन तथा मार्किट कमेटी के अधिकारी ए.सी. कमरों में बैठे मूकदर्शक बने हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी में पानी की किल्लत का आलम यह है कि कड़कती धूप में पीने के पानी की समस्या के साथ-साथ अब उन्हें नहाने- धोने तथा शौच आदि के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। मजदूरों ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण वे पिछले 3 दिन से स्नान भी नहीं कर पाए हैं।
मार्किट कमेटी कार्यालय में अधिकारी न मिलने पर बिफरे मजदूर :
जब मजदूर नारेबाजी करते हुए मार्किट कमेटी कार्यालय में पहुंचे, तो वहां सचिव, सह सचिव तथा मंडी सुपरवाइजर आदि अधिकारी नहीं दिखे। कुछ देर बाद मंडी सुपरवाइजर राम अवतार ने पत्रकारों को बताया कि मार्किट कमेटी के सभी अधिकारी पानी की समस्या के समाधान के लिए निकले हुए हैं। उन्होंने मजदूरों को जल्द ही ट्यूबवेल ठीक हो जाने का आश्वासन दिया।
क्या कहते हैं मार्किट कमेटी अधिकारी मार्किट कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार मलिक की अनुपस्थिति में मंडी सुपरवाइजर राम अवतार तथा हरिंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 4 दिन से मंडी का ट्यूबवेल खराब पड़ा है, जिस कारण पानी की दिक्कत आ रही है। पहले दिन से ही ट्यूबवेल रिपेयरिंग का काम चल रहा था, लेकिन 10-12 साल पुराना होने की वजह से ट्यूबवैल रिपेयर नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि ऐसे में कल नई मोटर भी लगाई गई थी, लेकिन वह भी फिट नहीं बैठी। नई मोटर सैट करने के लिए मिस्त्री काम पर लगे हैं। आज बोर के अंदर कैमरा डाल कर जांच की जा रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस दिन से ट्यूबवेल खराब हुआ है, मार्किट कमेटी द्वारा मंडी की लेबर के लिए 6-7 टैंकर प्रतिदिन पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : इस विषय में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मजदूरों द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे थे। वहां बातचीत में मजदूरों ने पानी का इंतजाम करने के लिए आग्रह किया। इस पर उन्होंने एस.डी.एम. से बात करके अनाज मंडी में मजदूरों के लिए 4 और टैंकर पानी के भिजवा दिए है।