श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के अखंड पाठ की पहली लड़ी से होगा शुभारंभ
पहली लड़ी के समापन पर एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट करेंगे शिरकत
१५ जून को समापन पर सजाया जाएगा धार्मिक दिवान : सिमरजीत सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में मीरी-पीरी के मालिक साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज का प्रकाशोत्सव समागम ९ जून से शुरु होगा। समागम की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के अखंड पाठ की पहली लड़ी से होगी। सात दिवसीय इस समागम में श्री अखंड पाठ साहिब की तीन लडिय़ां होगी और समापन पर १५ जून को धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी व ढाडी जत्थे संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेंगे। यह जानकारी एसजीपीसी सब ऑफिस उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग ने दी। कार्यक्रम की रूपरेखा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि ९ जून से शुरु होने वाली श्री अखंड पाठ साहिब के भोग ११ जून को होंगे, जबकि इसी दिन दूसरी लड़ी आरंभ होगी, जिसका समापन १३ जून को होगा।
तत्पश्चात तीसरी लड़ी का शुभारंभ किया जाएगा और १५ जून को इसके समापन उपरांत धार्मिक दीवान सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि धार्मिक दीवान में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के हजूरी रागी भाई गुरचरण सिंह और प्रसिद्ध ढाडी जत्था भाई जगदीश सिंह वड़ाला संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेगें। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क, मैंबर जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, अमीर सिंह रसीदां, बलदेव सिंह खालसा, बलदेव सिंह कैमपुर, बीबी अमरजीत कौर बाड़ा, बीबी मनजीत कौर गधौला, जत्थेदार जगसीर सिंह मांगेआना तथा धर्म प्रचार कमेटी मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा शिरकत करेंगें। इसके अलावा १५ जून को ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही सातवीं में अमृत संचार करवाया जाएगा, जिसमें प्राणी अमृतपान करके गुरु सिख सजेंगें।
उपसचिव के मुताबिक समागम में जोड़ा घर की सेवा श्री गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था गुरुद्वारा शीशगंज दिल्ली द्वारा की जाएगी, जबकि श्री सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी, शबद चौंकी जत्था, श्री गुरु ग्रंथ साहिब सेवा सोसायटी, हेमकुंठ साहिब सेवा सोसायटी, श्री गुरु नानक सीनीयिर सैकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र, हरि के सेवक जत्था,ख्भाई तारु सिंह सेवादल, स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी व सातवीं, श्री गुरु तेग बहादुर सेवक जत्था विशेष रूप से सहयोग करेंगे।
१४ जून को सजाया जाएगा भव्य नगर कीर्तन
गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर अमरिंदर सिंह ने बताया कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर १४ जून को महान नगर कीर्तन सजाया जाएगा। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से शुरु होकर रेलवे रोड, कुटिया वाली गली, गुलजारी लाल नंदा मार्ग, किला तेज प्रताप सिंह टंकी, छोटा बाजार, शास्त्री मार्किट, बिड्ला मंदिर के बाद गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी पहुंचेगा। समापन पर संगत द्वारा आतिशबाजी की जाएगी।
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट भी करेंगे शिरकत
सब ऑफिस सचिव सिमरजीत सिंह कंग ने बताया कि श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव को ले.कर करवाए जा रहे समागम में ११ जून को पहली लड़ी के समापन और दूसरी लड़ी के शुभारंभ पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क भी शिरकत करेंगे।