डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। पूर्व राज्यमंत्री एवं सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी के पुत्र गौरव बेदी ने कहा है कि नगर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा के राज में चारों ओर विकास का दौर चल रहा है। शाहबाद में विकास की गंगा बहाने के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार भाई तिलक राज अग्रवाल को प्रधान बना कर शहर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा। शुगर मिल कॉलोनी में बोलते हुए बेदी ने कहा कि उनके पिता कृष्ण बेदी ने मंत्री रहते हुए शाहबाद हल्के का रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए थे।
उन्होंने कहा कि इस बार एक मौका और मिला है कि आप सब मिलकर तिलक राज अग्रवाल को प्रधान पद और उन्हें पार्षद पद के लिए चुने और शहर में विकास कार्यों की गंगा बहाने का कार्य करें। प्रधान पद के प्रत्याशी तिलक राज अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने पिछले 12 वर्षों से हेल्पर सोसाइटी के माध्यम से नगर में और हल्के में सेवा का कार्य करके दिखला दिया है कि यदि कोई युवा अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से और ईमानदारी से कार्य करना चाहता है तो वह किस तरह कार्य कर सकता है। उन्होंने कहा कि 15 हजार से ज्यादा दुर्घटना पीड़ित लोगों को पीजीआई और अन्य संस्थानों में पहुंचा कर उनकी जान बचाने का काम किया है। इसके अलावा कोरोना काल में हजारों लोगों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन खिलाकर सेवा का वह कार्य किया है जिसकी दूसरी मिसाल नहीं मिलती। इस अवसर पर करण प्रताप बेदी, करन राज तूर, मुलख राज गुंबर, विक्रम अटवान, विजय भूषण अग्रवाल, अंशुल बंसल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।