नपा चुनावों से संबंधित डीआईजी एवं पुलिस चुनाव ऑब्जर्वर हामिद अख्तर के मोबाइल नंबर पर दे सकते है सूचना
डीआईजी के आदेशानुसार नगर पालिका के क्षेत्र में निकाला जाएगा फ्लैग मार्च
अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के दिए आदेश
सभी नगर पालिका क्षेत्रों में जल्द से जल्द जमा करवाए हथियार
2 लाख से ज्यादा नगदी लेकर चलने वालों को देना होगा प्रूफ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राज्य क्राईम और वैलफेयर डीआईजी एवं पुलिस चुनाव ऑब्जर्वर हामिद अख्तर ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस प्रशासन की पैनी निगाहे रहेंगी। इन सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों के साथ-साथ इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद के शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जाएगा। इन नपा आम चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया जाएगा और किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अहम पहलू यह है कि कोई भी व्यक्ति चुनावों से संबंधित सूचना उनके मोबाईल नंबर 98134-43555 पर भी दे सकता है। इस सूचना के मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस चुनाव ऑब्जर्वर हामिद अख्तर गत्त देर सायं नपा आम चुनाव-2022 को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले डीआईजी हामिद अख्तर ने पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला और सभी डीएसपी से इस्माईलाबाद, शाहबाद, पिहोवा, लाडवा के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों के साथ-साथ पिछले चुनावों की गतिविधियों के बारे में फीडबैक ली। डीआईजी हामिद अख्तर ने कहा कि नगर पालिका आम चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करना होगा। सभी अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर रखेंगे और पल-पल की सूचना को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका की सीमा में रहने वाले लोगों के पास जो भी लीगल हथियार है, उन्हें नियमानुसार जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ और चौंकी इंचार्ज तत्परता के साथ कार्यवाही को अंजाम देंगे। डीआईजी ने कहा कि चुनावों के दौरान किसी भी कीमत पर अवैध शराब नहीं बिकने दी जाएगी और पोलिंग के दिन शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इस विषय को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड में रहकर चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा बेल जंपर लोगों को पकड़ना सुनिश्चित करेंगे तथा पेरोल पर गए लोगों पर पैनी निगाहे रखेंगे। इसके अलावा लोगों को हिदायत दी गई है कि 2 लाख से ज्यादा की नकद राशि लेकर ना चले, अगर कोई व्यक्ति 2 लाख से ज्यादा की नकद राशि के साथ पकड़ा गया तो सबसे पहले उस व्यक्ति को राशि रखने के प्रूफ देने होंगे, अगर संबंधित व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाया तो उसके खिलाफ आयकर विभाग के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।