जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला रखेंगे मंदिर की नींव
10 जून को अजय चौटाला रखेंगे मंदिर की आधारशिला
तेजाजी की जन्मस्थली पर बनाया जाएगा भव्य मंदिर – अजय चौटाला
प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल बनेगा गांव खरनाल – डॉ. चौटाला
मंदिर निर्माण में हर संभव सहयोग किया जाएगा – अजय चौटाला
न्यूज डेक्स राजस्थान
नागौर। वीर तेजाजी जन्मस्थली राजस्थान के नागौर जिले के खरनाल में वीर तेजाजी महाराज का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। करोड़ों रुपए की लागत से इस भव्य मंदिर का निर्माण होगा। 10 जून को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला इस मंदिर की नींव रखेंगे। इस अवसर पर देशभर से तेजाजी के भक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि खरनाल गांव वीर तेजाजी की जन्मस्थली है। उन्होंने कहा कि उनकी जन्मस्थली पर उनका भव्य मंदिर बनाया जाएगा जो कि देश में प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल के साथ-साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण की अनूठी मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज सर्वमान्य देवता है और उनमें आस्था रखने वाले सभी लोगों में इस भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर खासा उत्साह है। डॉ. चौटाला ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य में मंदिर कमेटी को उनकी ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जाए