न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों ने भिवानी के वरिष्ठ पत्रकार सरदार कृष्ण सिंह के इकलौता पुत्र गर्वदीप की हत्या की एसआईटी से जांच करवाने बारे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नगराधीश मोहित महराना को सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला के पत्रकारों की ओर से अपने पत्र में गर्वदीप के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों में सोमनाथ शर्मा, महासचिव लोकेश जैन, मनमोहन कथूरिया, अनिल चहल आदि शामिल थे। गौरतलब है कि गर्वदीप गत 7 जून को भिवानी से दादरी अकादमी में पेपर देने के लिए गया था। उसे बार-बार फोन किए जाने के बाद देर शाम घर नहीं लौटा तो उसका पता करने के लिए भिवानी के पत्रकार साथी गर्वदीप के परिजनों को साथ लेकर दादरी गए तो दादरी के गांव दूधवा के पास गर्वदीप मृतक पड़ा मिला। इसकी सूचना पत्रकारों ने पुलिस व गर्वदीप के साथ पढऩे वाले साथियों ने दी। मृतक गर्वदीप का पोस्टमार्टम अगले दिन करवाया। इस सारे मामले में पूरे रूट की सी.सी.टी.वी. वीडियो खंगाली गई तो मोटरसाइकिलों पर सवार संदिग्ध युवक गर्वदीप को घेरकर हमला करने का प्रयास कर रहे थे। सी.सी.टी.वी. कैमरे में देख गए हालात से यह स्पष्ट होता है कि गर्वदीप की निर्मम हत्या करके उसका शव नहर के पास डाला गया था।