न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।सात दिवसीय पर्वातारोहाण एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत 21 सदस्यीय अधिवक्ताओं एवं ट्रेकरस का प्रतिनिधित्व मंडल विरवार को हिमाचल के धर्मशाला मैकडोलगैंज स्थित अटलबिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के लिए रवाना हुआ। स्थानीय बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ता अरविन्द श्योराण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अरविन्द ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक व मानसिक क्षमताओं को परखना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधिमंडल हिमाचल की धोलाधार रेंज में पर्वतारोहरण कर हिमाचल की संस्कृति व खुबसुरती का अवलोकन करेंगे। इसके साथ-साथ दल हिमाचल के लोगों को हरियाणवीं संस्कृति से भी रू-बरू करवाऐंगे।
अरविन्द ने कहा कि अधिवक्ता सहित अन्य सेवाओं के क्षेत्र में लगे व्यक्त्वि का जीवन काफी व्यस्त होता है। इस प्रकार की यात्रा एक दूसरे प्रदेश की संस्कृति के आदान-प्रदान को महत्व देगी। वहीं व्यस्त जीवन को तनाव से मुक्ति भी मिलेगी। पहाड़ों पर साहसिक कार्यक्रमों से जीवन में आने वाली छोटी-बड़ी बाधाओं से निपटने का एक अनुभव भी हासिल करेंगे। अरविन्द ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल संस्कृति आदान प्रदान के तहत एक बेटी-एक पेड़ व जल संरक्षण का भी संदेश देंगे।
प्रतिनिधि मंडल में हरियाणा भर से ट्रेकरस भाग ले रहे है। जिनमें सुशील बामल, प्रदीप चाहर, विनोद सांगवान, ऋषि पाल पहल, योगेश, ऋषिराज, संदीप, मुकेश कुमार, जीतेन्द्र चौहान, मुकेश अटेलिया, विकास सिंगरोहा, राजनारायण पंघाल, मंजीत चाहर, प्रवीण झंझडिय़ा, जय प्रकाश धवन, सुखवीर सिंह, सिकंदर, रामसरण, विकास चाहर, कृष्ण डाला व विजय सिंह डाला शामिल हैं।