न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।
एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर तजिंदर सिंह लाडवा ने कहा कि बच्चों को गुरमत ज्ञान होना अति जरुरी है। हमें बचपन से ही अपने बच्चों को गुरबाणी से जोड़ते हुए खालसा पंथ के गौरवमयी इतिहास की जानकारी देनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले हमें स्वयं भी गुरबाणी से जुडऩा होगा, तभी हमारे बच्चें इस मार्ग पर चलेंगे। वे सिख मिशन हरियाणा कुरुक्षेत्र के कार्यालय में गुरमत संगीत अकादमी शेखूपुरा मंचूरी जिला करनाल के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और अंक तालिका बांटते समय बोल रहे थे। बता दें कि जिन बच्चों को सिख मिशन हरियाणा में प्रमाण पत्र दिए गए हैं।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के सब ऑफिस के उपसचिव सिमरजीत सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सत्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि गुरबाणी हमें सत्मार्ग पर चलने की शिक्षा देती है, इसलिए हम सब को इसे अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने बताया कि एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा जिला करनाल के शेखूपुर मंचूरी में गुरमत संगीत अकादमी चलाई जा रही है, जिसमें हर वर्ष बच्चें गुरमत संगीत की शिक्षा हासिल करके अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता के आयाम स्थापित कर रहे हैं। इस दौरान ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, अकादमी के प्रभारी ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, रघुबीर सिंह, गुरपेज सिंह, हरकीरत सिंह, सुखविंदर सिंह तुंग सहित अन्य मौजूद रहे।