सरकार ने 100रुपए से लेकर 523 रुपए तक बढ़ाया एमएसपी
तिल की फसल पर बढा सबसे ज्यादा 523 रुपए का एमएसपी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने विभिन्न फसलों के न्यूनतम निर्धारित मूल्यों में 100 रुपए से लेकर 523 रुपए तक बढ़ाकर किसानों को एक और तोहफा देने का काम किया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को सीधा फायदा होगा और किसानों की आय में भी इजाफा होगा। सांसद नायब सिंह सैनी ने फसलों का न्यूनतम निर्धारित मूल्य बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार हमेशा सरकार के हित में फैसला लेने का काम किया है। सरकार का लक्ष्य है कि किसानों की आय को दुगना किया जाए और लागत से ज्यादा किसानों को फसलों का भाव मिले। इस उद्देश्य को जहन में रखकर सरकार लगातार फसलों के न्यूनतम मूल्यों को बढाने का काम कर रही है।
इस सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे पैसा जमा करवाया जा रहा है। अभी हाल में ही प्रधानमंत्री ने किसानों के खातों में 21 हजार करोड रुपए जमा करवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने सामान्य धान और ग्रेड ए धान के समर्थन मूल्यों में 100 रुपए क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड व मालदांडी के एमएसपी में 232 रुपए, बाजरा में 100 रुपए, रागी में 201 रुपए, मक्का में 92 रुपए, अरहर में 300 रुपए, मूंग में 480 रुपए, उड़द में 300 रुपए, मूंगफली में 300 रुपए, सूरजमुखी बीज में 385 रुपए, सोयाबीन पीला में 350 रुपए, तिल में 523 रुपए, राम तिल में 357 रुपए, कपास मध्यम रेशा आदि में 354 रुपए और कपास लम्बा रेशा वाली फसल में 355 रुपए एमएसपी बढ़ाने का काम किया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत से लेकर 85 प्रतिशत तक मुनाफा होगा।