न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठï नेता धुमन सिंह किरमच ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरीफ फसलों के समर्थन मूल्यों में वृद्घि करके किसान हितेषी निर्णय लिया है। इस निर्णय से किसानों को फायदा होगा और किसान वर्ग के लोग हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी रहेंगे। भाजपा नेता धुमन सिंह किरमच ने वीरवार को देर सायं बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 13 फसलों के न्यूनतम निर्धारित मूल्यों में 523 रुपए प्रति क्विंटल तक वृद्धि करके एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। आज किसानों की फसलों के एमएसपी को बढाने की बहुत ज्यादा जरूरत थी। इस विषय को जहन में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक तोहफा दिया है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से अन्नदाताओं को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से मजबूत और सक्षम बनेंगे। इस दृढ संकल्प के साथ ही सरकार ने किसानों की फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है।