न्यूज डेक्स जम्मू कश्मीर
जम्मू। जम्मू में भद्रवाह की मस्जिद से भड़काऊ और नफरती बयानबाजी और इसका वीडियो वायरल करने के बाद यहां और तनावपूर्ण स्थिति बन गई है।इसमें कई आपत्तिजनक टिप्पणियां सुनाई दे रही है,जबकि गर्दन काट देने जैसी धमकियां भी सुनी गईं हैं। प्रशासन स्थिति को कंट्रोल करने के लिए प्रयासरत है और इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। भद्रवाह और डोडा जिला में वीरवार को कई सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर यह वीडियो और जानकारी साझा की। गई थी। इस तरह की पोस्ट के तनाव व्याप्त हो गया और शुक्रवार को इंटरनेट सेवाओं को बंद करने और पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है।फिलहाल किश्तवाड़ और रामबन जिलों में भी इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के साथ कर्फ्यू लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।भद्रवाह थाना पुलिस ने इस घटना के सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।मालूम हो कि पिछले दिनों के अंतराल में जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और आमजन सहित 10 हत्याएं हो चुकी हैं,इस कारण सूबे में पहले से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।