वार्ड-9 से पार्षद प्रत्याशी गौरव बेदी ने किया कार्यालय का उद्धघाटन
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। हरियाणा में नगरपालिका चुनाव 19 जून को होने जा रहे हैं। नगर पार्षद और चेयरमैन पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने कार्यालयों का शुभारंभ कर प्रत्येक वार्ड में जाकर डोर टू डोर का अभियान भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वार्ड नंबर 9 से पार्षद पद के प्रत्याशी गौरव बेदी ने लाडवा रोड स्थित अपने कार्यालय का उद्धघाटन किया। कार्यालय उद्धघाटन समारोह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, कर्ण प्रताप सिंह व गौरव बेदी ने परिवार सहित हवन यज्ञ में शामिल होकर विधिवत पूजन किया। पूजा अर्चना के उपरांत वार्ड नंबर 9 से प्रत्याशी गौरव बेदी ने कहा कि यह चुनाव उम्मीदों का चुनाव है। वार्ड के विकास और सुरक्षा का चुनाव है।
उन्होंने कहा कि वे वार्ड के विकास और तरक्की के लिए समर्पित होकर काम करेंगे। गौरव बेदी ने कहा कि वार्ड की बदहाली और पिछड़ेपन को दूर करने का संकल्प लेकर उन्होंने चुनावी संघर्ष की शुरुआत की है। गौरव ने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शाहबाद क्षेत्र के कल्याण और विकास को समर्पित है। उनसे ही प्रेरणा लेकर समाज कल्याण व जनसेवा के कार्यों के लिए वे चुनाव में उतरे हैं। कार्यालय के उद्धघाटन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृष्ण बेदी, चुनाव प्रभारी हरिंदर मलिक, राजपाल तंवर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा, सुशील राणा, बीबी करतार कौर, त्रिलोचन सिंह हांडा, कर्णराज सिंह तूर, मंडल अध्यक्ष मुलख राज गुंबर, विक्रम अटवान, प्रदीप शर्मा, तेवर खान, अंग्रेज कम्बोज, दीपा बोरीपुर, लखविंदर लखा पाडलू, बार एसोसिएशन के प्रधान रणदीप राणा, अधिवक्ता संदीप टिवाणा ने संबोधित किया। उन्होंने नगरपालिका प्रधान पद के उम्मीदवार तिलकराज अग्रवाल और वार्ड नंबर 9 से पार्षद पद के प्रत्याशी गौरव बेदी के पक्ष में वोट की अपील की। इस मौके पर अरुण कंसल, शीशपाल सैनी, यशपाल चहल, राज सतीजा, जगदीप सांगवान, सुखदेव सिंह बाजवा, सुखविंदर गुमटी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।