जयराम कन्या महाविद्यालय में छात्राओं की भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन
जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई पार्टी दी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में विदाई पार्टी (फेयरवेल पार्टी) का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को भावभीनी विदाई पार्टी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल, शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिक स्टॉफ के सदस्य भी मौजूद रहे। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के द्वारा अपने भावों की सुन्दर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। इस अवसर पर बैलून गेम, कैटवॉक, म्यूजिकल पासिंग गेम इत्यादि की प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम को को काफी मनोरंजक बनाया गया। छात्राओं ने अपने जबरदस्त हुनर का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय से एम.कॉम. की मोनिका, बी.कॉम. की सिमरन, बी.एस.सी. की नीरज एवं कला संकाय से करुणा बी.ए. तृतीय वर्ष तथा एम.ए. की सुखजीत मिस फेयरवेल बनी। छात्रा शिवानी मिस एंटरटेनमेंट, प्राची मिस इवनिंग, जसमीत मिस होस्ट ऑफ़ दा डे, छात्रा वर्णिका एवं रजनी तथा कला संकाय से जानवी बी.ए. तृतीय वर्ष तथा सुधा पी.जी. डिप्लोमा इन योगा मिस पर्सनैलिटी बनी। जिनका चयन निर्णायक के रूप में नवज्योति, स्वाति, प्रियंका तथा कला संकाय से डा. लवीना अरोड़ा, प्रिंसी व प्रियंका ने अपनी अहम भूमिका निभाई। वाणिज्य संकाय से कोमल मिस फेयरवेल तथा विज्ञान संकाय से मनदीप कौर मिस फेयरवेल बनी। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि आज ये छात्राएं यहां से शिक्षा ग्रहण करके जीवन में आगे शिक्षा प्राप्त करने हेतु जाएगी तथा कई रोजगार प्राप्त करने हेतु आगे बढेगी। एक तरफ हमें उनसे बिछड़ने का दुख है तो दूसरी तरफ इस बात की प्रसन्नता है कि वे बेहतरी के लिए जीवन पथ पर अग्रसर हो रही है।
आज जयराम शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण करके छात्राएं कई सुप्रसिद्ध संस्थानों में कार्यरत है। विदेशो में भी ये छात्राएं अपने सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। इस विदाई समारोह में डा. शीला बठला, डा. अनीता शर्मा, डा. सुनीता शर्मा, डा. सुनीता रानी, डा. सरोजिनी जमदग्नि, डा. दीप्ति शर्मा, डा. संगीता मेहता, डा. प्रीति शर्मा, डा. कर्णिका गुप्ता, डा. ममता वालिया, अमरजीत कौर, मीनु रानी इत्यादि ने भी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। प्राचार्या ने छात्राओं को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप जीवन में सदैव आगे बढ़े इस महाविद्यालय से प्राप्त शिक्षा एवं संस्कारों को सदैव याद रखें। प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए अपने जीवन का समुचित विकास करें।