Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News केयू और संबंधित कॉलेजों की सेमेस्टर ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं 11 जुलाई से,यूजी-पीजी स्तर की कई संकायों की होगी परीक्षा

केयू और संबंधित कॉलेजों की सेमेस्टर ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं 11 जुलाई से,यूजी-पीजी स्तर की कई संकायों की होगी परीक्षा

by Newz Dex
0 comment

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरूक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की संचालन शाखा द्वारा शुक्रवार को केयू और उससे सम्बद्धित कॉलेजों की सेमेस्टर परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है। शुक्रवार को स्नातक (यूजी) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर और स्नातकोत्तर (पीजी) की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। इन परीक्षाओं में केयू और एफिलिएटेड कॉलेजों के लाखों परीक्षार्थी इन परीक्षाओं में बैठेंगे।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा स्वीकृत शैक्षणिक शैड्यूल के मद्देनजर यूजी स्तर और पीजी स्तर की परीक्षाएं 11 जुलाई से शुरू होंगी।

कोरोना महामारी के कारण गत दो वर्षों में ये सभी परीक्षाएं ऑनलाईन मोड में ही आयोजित करनी पड़ी थी। केयू के सभी विभागों और कॉलेजों को इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन मोड में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए भी इस बार सख्त प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केयू द्वारा इन परीक्षाओं के लिए एफिलिएटेड सैंटरों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की भी नियुक्ति की जाएगी।

डॉ. सिंह ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू होने वाली यूजी-पीजी परीक्षाओं में बी.ए. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.एस.सी. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.ए. ऑनर्स द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.कॉम द्वितीय व चतुर्थ समैस्टर, बी.सी.ए, बी.बी.ए, बी.एस.सी. (आई.टी), बी.ए.सी. फिजिकल एजूकेशन, हैल्थ एजूकेशन एण्ड स्पोर्टस, बी.टी.एम. द्वितीय व चतुर्थ समैस्टर, बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग, बी.एस.सी. होम साईंस द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.ए. फैशन डिजाइन द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.सी.ए. क्लाउड टैक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, बी.एस.सी. फैशन एण्ड टैक्सटाइल डिजाइन द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.एस.सी. इंटीरियर डिजाइन द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. एन्वायरनमैंट साईंस द्वितीय समैस्टर, एम.टैक एनर्जी एण्ड एन्वायरनमैंट मैनेजमैंट द्वितीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. ज्योग्राफी द्वितीय समैस्टर, एम.ए. पब्लिक एड द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. बायो कैमिस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साईंस एण्ड मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साईंस  द्वितीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. स्टैट्स द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व द्वितीय सेमेेस्टर, एम.ए. इतिहास द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. मनोविज्ञान द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग, साइकोथेरेपी एण्ड रिहैबिलिटेशन, एम.एस.सी. फिजिक्स द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. समाज शास्त्र द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. अप्लाइड जियोलोजी द्वितीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. बायोटैक द्वितीय व चतुर्थ समैस्टर, एम.ए. राजनीति विज्ञान द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. डिफैंस स्टडीज द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय व चतुर्थ  सेमेस्टर, एम.कॉम द्वितीय व चतुर्थ  सेमेस्टर  , एम.ए. अर्थशास्त्र द्वितीय व चतुर्थ सेेमेस्टर, एम.ए. व्यवसायिक अर्थशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर, बी.ए.एल.एल.बी. व बीबीए एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर, एम.एस.सी जीव विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर, एम.एस.सी. फोरेंसिक साईंस द्वितीय सेमेस्टर, बी.ए. मास कम्युनिकेशन द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.एस.सी. ग्राफिक्स, एनिमेशन व गेमिंग द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.एस.सी. मल्टीमीडिया द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, बी.एस.सी. प्रिंटिंग एण्ड पैकेजिंग टैक्नोलोजी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन, एम.एस.सी. जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. दर्शन शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर, डिप्लोमा इन योगा एण्ड अप्लाइड फिलोसॉफी, एम.ए. समाज शास्त्र द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. होम साईंस द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.टी.टी.एम. व एम.एच.एम. द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. फाइन आर्टस द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एफ..ए. द्वितीय सेमेस्टर, बैचलर ऑफ फाइन आर्टस द्वितीय, चतुर्थ व छठा सेमेस्टर, एम.एस.सी वनस्पति विज्ञान द्वितीय सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन फलोरिकल्चर, एम.पी.एड द्वितीय समैस्टर, बी.पी.एड द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. योगा द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा द्वितीय सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरेपी, एम.एस.सी. रसायन विज्ञान द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी इलैक्ट्रॉनिक साईंस द्वितीय सेमेस्टर, एम.टैक माइक्रोइलैक्ट्रोनिक्स व वीएलएसआई डिजाइन द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।


उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है और इन परीक्षाओं को लेकर आज गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है जिसकी अधिसूचना सभी संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी कर दी गई है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00