वैश्य समाज को राजनीतिक तौर पर भी मजबूत किए जाने की आवश्यकता है
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला ने कहा कि हमेशा देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और विकास कार्यों में वैश्य समाज का सबसे अधिक योगदान रहा है। वैश्य समाज द्वारा सबसे अधिक राजस्व सरकार को दिया जाता है और यही राजस्व हर देश व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ऐसे में वैश्य समाज पूरा मान सम्मान एवं अधिकार चाहता है। सिंगला ने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक तौर पर भी मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा देश प्रदेश में जगह-जगह वैश्य समाज के सम्मेलन करने पर विचार किया जा रहा है। सिंगला ने कहा कि देश की तरक्की व विकास में वैश्य समाज की अहम भूमिका है।
वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार व उद्योग जगत के साथ-साथ मीडिया जगत में विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके बावजूद भी सरकारी नौकरियों में समाज के व्यक्तियों को उचित हिस्सेदारी नहीं मिल रही है जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को जो भी व्यापारी टैक्स भरता है सरकार उसका पांच प्रतिशत कमीशन प्रोत्साहन के रूप में व्यापारियों को रिफंड करना चाहिए ताकि व्यापारी ईमानदारी से अपना व्यापार कर सके। व्यापारी उपभोक्ता से जो टैक्स वसूल करता है, उस टैक्स के वसूलने व भरने तक बिल काटने, रिटर्न भरने, बैंक चार्ज, सीए आदि का सारा खर्च व्यापारी अपने घर से भरता है। रिटर्न भरने में कोई गलती हो जाए तो सरकारी विभाग द्वारा जो भी जुर्माना लगता है वह भी व्यापारियों को अपने घर से भुगतना पड़ता है, जिसके कारण व्यापारियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।