सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली को दिया जाएगा भव्य स्वरूप – डॉ. अजय सिंह चौटाला
हमारा मकसद विश्वभर से पर्यटक खरनाल आकर वीर तेजाजी का जाने इतिहास – अजय चौटाला
जीतेंद्र जीतू/न्यूज डेक्स राजस्थान
नागौर। सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप दिया जाएगा ताकि विश्व भर से पर्यटक यहां आकर वीर तेजाजी के इतिहास के बारे में जान सके। इसके लिए सर्व समाज के लोग मिलकर आगे आएं और अपना अहम योगदान दें। यह बात जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे शुक्रवार को राजस्थान के नागौर जिले के गांव खरनाल में वीर तेजाजी के मंदिर नवनिर्माण की आधारशिला रखने के उपरांत वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर नवनिर्माण में उनका हर संभव सहयोग रहेगा।
डॉ. अजय सिंह चौटाला सर्वप्रथम सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज को नमन करते हुए कहा कि उन्हें दो माह पूर्व यहां एक कार्यक्रम में आने का अवसर मिला था तो उस समय उन्होंने महसूस किया कि महापुरुषों के जन्म स्थलों को भव्य स्वरूप देकर पूजा जाता है और इसी सोच के साथ हम सबको मिलकर यहां भी वीर तेजाजी का भव्य मंदिर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात को स्थानीय लोगों ने भी महसूस करते हुए सिरसा में उनसे मुलाकात की और इस नेक कार्य के लिए उन्हें यहां बुलाया।
डॉ. चौटाला ने कहा कि हमारा मकसद वीर तेजाजी की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देना है। उन्होंने कहा कि खरनाल ऐसा पर्यटन स्थल बने, जहां विश्वभर से लोग घूमने आएं और महापुरुष वीर तेजाजी के इतिहास के बारे में जाने। अजय चौटाला ने कहा कि इसके पीछे उनकी राजनीति मंशा और सोच नहीं है क्योंकि राजनीति की शुरुआत उन्होंने राजस्थान की पावन धरा से ही की थी और दो बार वे यहां से विधायक रहे। उन्होंने कहा कि अगर वे चाहते तो राजस्थान के लोग उन्हें यहां निरंतर उनकी सेवा करने का अवसर देते रहते लेकिन हरियाणा की जनता को भी उनकी आवश्यकता थी और उन्होंने वहां जाकर राजनीति की शुरुआत की। अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने हमेशा सांसद या विधायक के रूप में चुनकर निरंतर उन्हें मान-सम्मान दिया है।
अजय चौटाला ने कहा कि वीर तेजाजी ने हमेशा सर्व समाज के हित में कार्य किया और आज सर्व समाज के लोग मिलकर यहां वीर तेजाजी की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देने के लिए अपना अहम योगदान दें। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे मंदिर निर्माण के लिए हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने भरोसा दिया कि यहां भव्य मंदिर बनेगा और मंदिर निर्माण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। अजय चौटाला ने कहा कि वे स्वयं हर माह यहां मंदिर निर्माण के कार्य का निरीक्षण करने के लिए आएंगे और जो भी कमी पेशी होगी उसकी पूर्ति करेंगे। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से भी आह्वान करते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सब अपने इच्छा अनुसार योगदान दें जैसे कि रामसेतु के निर्माण में एक छोटी सी गिलहरी का भी योगदान रहा क्योंकि योगदान कभी छोटा-बड़ा नहीं होता।