कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 322 मरीज हुए एक ही दिन में ठीकः सीएमओ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,29 सितंबर। जिला मेें कोविड-19 के 144 नये केस सामने आए हैं,जबकि दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई और कुरुक्षेत्र जिला में मरने वालों का आंकड़ा 90 तक पहुंच चुका है।जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र से 322 मरीजों को एक ही दिन में ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 144 नए केस सामने आए है और 2 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई है।
इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 4677 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 79546 में से 73040 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 144 नए केस सामने आएं है और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से 322 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना पाजिटिव 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 3094 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 745 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 79546 में से 73040 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
इस जिले में अब तक 5511 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 4677 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 4677 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 90 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 744 एक्टिव केस है।