बाबा शुबेग सिंह व बाबा महिंदर सिंह कार सेवा वालों का किया सम्मान
बोले: निशुल्क बस सेवा का प्रबंध देखेंगे सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर संगत की संस्था है। गुरु साहिब की कृपा और संगत के सहयोग से संस्था ने अनेक कठिनाइयों को सामना करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वे ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व पर चल रहे समागम में शीश नवाने पहुंचे थे। एसजीपीसी प्रधान ने गुरुद्वारा साहिब के नवीनीकरण के लिए बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालो को बधाई देते हुए उनका आभार जताया।
उन्होंने कहा कि बाबा जी ने बड़े ही भव्य ढंग से गुरुद्वारा साहिब का नवीनीकरण किया है। इस दौरान उनके साथ एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क, मैंबर जत्थेदार बलदेव सिंह कैमपुर, जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, जत्थेदार बलदेव सिंह खालसा, जत्थेदार भगवंत सिंह स्यालका, शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा, शिअद महिला विंग की प्रदेशाध्यक्षा बीबी रविंदर कौर अजराना, धर्म प्रचार कमेटी मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा, अमरजीत सिंह मोहड़ी, पे्रम सिंह लाडवा, सुखजिंदर सिंह मसाना, शिअद प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना, बलजिंदर सिंह चंडियाला, एसजीपीसी सब ऑफिस उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग, प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह, सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौगोंवाल, शिअद प्रदेश सचिव जसवंत सिंह दुनियामाजरा, जिला प्रधान जरनैल सिंह बोढी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया।
इससे पहले एसजीपीसी प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अन्य मैंबर साहिबान ने बाबा शुबेग सिंह व बाबा महिंदर सिंह कार सेवा वाले को सिरोपा, श्री साहिब व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। इसके उपरांत एसजीपीसी प्रधान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने मीरी-पीरी अस्पताल शाहाबाद मारकंडा की टीम द्वारा लगाए गए शिविर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने टीम के सदस्यों से मरीजों के स्वास्थ्य जांच की गिनती की जानकारी भी ली। इसके पश्चात शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क व अन्य मैंबर साहिबान ने सिख मिशन हरियाणा प्रभारी ज्ञानी मंगप्रीत सिंह की देखरेख में निशुल्क बस सेवा शुरु की। बोले सो निहाल सत्श्री अकाल की गूंज के साथ बस को गुरुद्वारा साहिब से रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि यह बस सप्ताह में एक बार सिख मिशन हरियाणा से संगत को लेकर श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर जाएगी। कार्यक्रम में एसजीपीसी के पूर्व मैंबर गुरदीप सिंह भानोखेड़ी, किसान नेता गुरदीप सिंह औलख, शिरोमणि अकाली दल कुरुक्षेत्र के शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मकृकड़, सब ऑफिस इंटर्नल एडिटर बेअंत सिंह, लीगल सहायक राजपाल सिंह, मीरी-पीरी अस्पताल शाहाबाद मारकंडा के सीईओ डा.संदीप इंदर सिंह चीमा, मैनेजर अमरिंदर सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पातशाही नौवीं जींद के मैनेजर परमजीत सिंह शेरगढ़, गुरुद्वारा बैकुंठ धाम ट्रस्ट के चेयरमैन लखविंदर सिंह संधू, गुरपाल सिंह, पटवारी तजिंदरपाल सिंह स्याहपोश, सुखविंदर सिंह, जज सिंह, अमरजीत सिंह नंबरदार मौजूद रहे।
पहली लड़ी के समापन उपरांत दूसरी लडी के श्री अखंड पाठ साहिब हुए आरंभ
ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश उत्सव समागम में पहली लड़ी के समापन शनिवार को हुआ। भोग उपरांत दूसरी लड़ी के श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ हुआ। इस दौरान भाई गुरपाल सिंह ने गुरु चरणों में अरदास की। समागम के तीसरे दिन दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंची संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष हाजिरी भरी। कार्यक्रम में निरंतर ठंडे पानी और जलजीरा की छबील भी चलती रही। एसजीपीसी सब ऑफिस के उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग ने बताया कि १५ जून को धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के हजूरी रागी भाई गुरचरण सिंह और प्रसिद्ध ढाडी जत्था भाई जगदीश सिंह वड़ाला संगत को गुरु इतिहास से जोड़ेगें। उधर मीरी पीरी इंस्टीचयूट ऑफ मैडिकल साइंसिज एंड रिसर्च शाहाबाद मारकंडा की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाइंयां वितरित की।