उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 29 सितंबर। डीएसपी ममता सौदा ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान भी रक्तदाता रक्तदान करने से पीछे नही हैं, यह सराहनीय कार्य है। वे मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के ब्लड बैंक में उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थीं। शिविर की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल ने की। यहां पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना, सदस्य दर्शन कैत व कुलतार सिंह ने उनका स्वागत किया। डीएसपी ममता सौदा व डा. रमेश सभ्रवाल ने सभी रक्तदाताओं को बैज लगाए व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ममता सौदा ने उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यमों से युवाओं को रक्तदान करने की प्रेरणा मिलती है। हर युवा को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में 20वीं बार रक्तदान करने पहुंची मीनू रानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल महिलाएं भी रक्तदान के क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
डा. रमेश सभ्रवाल ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे हर तीन माह बाद रक्तदान करें। उन्होने उमंग संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उमंग संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना ने कहा कि उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा कोरोना काल में जहां रक्तदान शिविरों का आयोजन किया वहीं कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्य किया। संस्था द्वारा सभी आईसोलेशन वार्डों में डयूटी दे रहे डॉक्टरों व अन्य कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा है।
शिविर के दौरान नरेश सैनी की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में ज्ञान शर्मा, दीपक कुंडू, उमंग चौधरी व वंशिका सिंह ने सहयोग किया। इस अवसर पर देवीलाल बारना, मीनू रानी, अजय जौली, रवि सिंहमार, परमजीत सिंह, दिनेश कुमार, सुरेंद्र मलिक, निर्मल, रामनारायण मलिक सहित अन्य ने रक्तदान किया