न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज शाहबाद दौरे के दौरान निकाय चुनाव लड़ रहे वैश्य समाज के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार किया। समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अपने जनसम्पर्क के दौरान नगरपालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार तिलकराज अग्रवाल के पक्ष में समस्त वैश्यजनों से अपना वोट और समर्थन देने की अपील की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने अनाज मंडी में धनपत राय अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर समाज के लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाज की नींव तैयार करेगा। इसलिए सभी वैश्यजन एकजुट होकर समाज के प्रत्याशियों को जीताने का काम करें।
उन्होंने कहा कि यहां वैश्य समाज के लोगों में चुनाव के प्रति अच्छा खासा उत्साह है और समाज के लोग चुनाव में बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैश्यजनों के राजनीति से हो रहे मोह भंग को रोकने की अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा चलाई गई मुहिम अब रंग लाने लगी है। इसी का परिणाम है कि निकाय चुनावों में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग भाग ले रहें हैं। बुवानीवाला ने कहा कि इन चुनावों में सभी वैश्यजन आपसी समन्वय के साथ काम करें और समाज का जो भी उम्मीदवार चाहें चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहा हो या पार्षद पद पर उसे जितवाने के लिए तन-मन-धन से साथ दें।
उन्होंने बताया कि वैश्य समाज द्वारा अनिवार्य मतदान के संकल्प हेतु प्रदेश स्तर पर मतदान जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण बहुत से व्यक्ति अपने घरेलू कार्य, व्यापारिक कार्यों के लिए या धार्मिक तीर्थ स्थानों पर बाहर चले जाते हैं। मतदान को महत्वपूर्ण न मानते हुए मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं। बुवानीवाला ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी के साथ-साथ नैतिक कर्तव्य भी है। हमें मतदान अवश्य करना चाहिए मतदान ही स्वच्छ, निष्पक्ष व ईमानदार लोकतंत्र का साधन है। उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों को अनिवार्य मतदान के लिए संकल्प करवाया तथा अपने क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, लोकसभा अध्यक्ष प्रदीप सिंगला, संगठन मंत्री विकास गर्ग, जिलाध्यक्ष अशोक गर्ग, नानक चंद गोयल, धनपतराय अग्रवाल, अमृत पाल गुप्ता, रितेश सिंगला, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, आशुतोष गर्ग, निशीकांत गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता सहित अनेक वैश्यजन उपस्थित रहें।