राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में विजय बंसल की अपनी एक साफ, स्वच्छ व मजबूत नेता की छवि-बुवानीवाला
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
कालका। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में विजय बंसल की अपनी एक साफ, स्वच्छ व मजबूत नेता की छवि है। अपने क्षेत्र की जनता के बीच वो हमेंशा से मौजूद रहें है और उनकी समस्याओं को चिन्हित करते हुए अपने स्तर पर भी और अन्य कानूनी साधनों से भी समाधान करवाने में दिन-रात मेहनत करते हैं। निकाय चुनाव में कालका क्षेत्र से उनका चेयरमैन बनना यहां के लोगों की खुशनसीबी होगी। ये बात अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने आज कालका नगर परिषद चेयरमैन पद के उम्मीदवार विजय बंसल के समर्थन में जनसम्पर्क करते हुए कही।
बुवानीवाला ने कहा कि विजय बंसल सही मायनों में जनता के नेता है। पिछले कई वर्षों से वो जनता के हितों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। यही बात उन्हें अन्य लोगों से अलग बनाती है। जिस प्रकार का समर्थन और विश्वास यहां की जनता से उन्हें मिल रहा है निश्चित तौर पर कालका नगर परिषद चेयरमैन पद के सबसे प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर शिवालिक विकास मंच के प्रधान एवं पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एड़वोकेट ने ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान के चलते उनके विरोधियों के हौसले अभी से पस्त हो चुके हैं। इन जनसम्पर्क कार्यक्रमों के दौरान उनकी सभाओं में उमड़ रहा अपार जनसमूह उनकी जीत पर मुहर लगा रहा है।
प्रचार के दौरान बुवानीवाला ने कहा कि निकाय चुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समाज की नींव तैयार करेगा। इसलिए सभी वैश्यजन एकजुट होकर समाज के प्रत्याशियों को जीताने का काम करें। उन्होंने कहा कि कालका चेयरमैन पद के लिए वैश्य समाज की सीधी दावेदारी है इसलिए दलगत राजनीति से उपर उठकर समाज की जीताऊ उम्मीदवार विजय बंसल को भारी मतो से विजयी बनाऐं। जनसम्पर्क के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने भी समाज के लोगों से डोर-टू-डोर मुलाकात करते हुए कहा कि समाज द्वारा विशेष रूप से उन वार्डों में काम किया जहां वैश्य उम्मीदवारों में आपस में मुकाबला है।
उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से अपील की कि वे आपसी मंथन व सुझ-बूझ के साथ उसी उम्मीदवार का साथ दे जो जीतने की स्थिती में है। उन्होंने कहा कि विजय बंसल को कालका का चेयरमैन बनाने के लिए यहां के वैश्य समाज में अच्छा खासा उत्साह है और समाज के लोग चुनाव में बढकऱ कर भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैश्यजनों के राजनीति से हो रहे मोह भंग को रोकने की अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा चलाई गई मुहिम अब रंग लाने लगी है। इसी का परिणाम है कि नगर निगमों के चुनाव में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग भाग ले रहें हैं।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज वैश्यजनों की राजनीति में प्रत्यक्ष भागेदारी को आगे बढ़ाने वाला है तथा इसी उद्देश्य से अग्रवाल वैश्य समाज वैश्यजनों को राजनीति में सक्रिय भागेदारी करने के लिए प्रेरित करने का काम कर रहा है। प्रदेश संगठन मंत्री विकास गर्ग ने भी अपना संबोधन देते हुए कहा कि वैश्य समाज इन चुनावों में समाज के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने शत् प्रतिशत मत का उपयोग करे और समाज की राजनीतिक भागीदारी के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गोयल सहित अनेक वैश्यजन उपस्थित रहें।