न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। देश के इतिहास में पहले बार किसी राज्य के मुख्यमंत्री निवास को एक ऐसे महापुरुष का नाम मिला है जिन्होंने न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि जातिगत व्यवस्था का भी कड़ा विरोध किया। यह निवास है हरियाणा के मुख्यमंत्री का चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास और वे महापुरुष थे संत कबीर दास जी। जो घोषणा रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में संत कबीर दास जी की जयंती पर आयोजित समारोह में की थी उसे आज पूरा कर दिया गया और मुख्यमंत्री निवास के बाहर ‘संत कबीर कुटीर’ की पट्टिका लगा दी गई। उनके इस निर्णय से देश भर में बहुत सकारात्मक सन्देश गया है जिसका समाज का हर वर्ग कायल हो गया है।