गुरु चरणों में अरदास के साथ संपन्न हुई श्री अखंड पाठ साहिब की तीसरी लड़ी
समागम में दरबार साहिब के हजूरी रागी ने कीर्तन से संगत को किया निहाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धाभाव व उल्लास से मनाया गया। उत्साह और श्रद्धाभाव से लबरेज हजारों की तदाद में संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष शीश नवाया। समागम में हर तरफ शबद कीर्तन और वाहेगुरु की गूंज सुनाई देती रही। समागम के समापन पर गुरुद्वारा साहिब में चल रही श्री अखंड पाठ साहिब जी की तीसरी लड़ी बुधवार को संपन्न हुई। हैड ग्रंथी भाई गुरदास सिंह ने गुरु चरणों में अरदास की, जबकि मंच का संचालन सिख मिशन हरियाणा प्रभारी मंगप्रीत सिंह ने किया। श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत संगत में प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान बाबा सोहन सिंह कार सेवा वाले, बाबा दर्शन सिंह कार सेवा वाले, एसजीपीसी मैंबर जत्थेदार बलदेव सिंह खालसा, शिरोमणि अकाली दल महिला विंग की हरियाणा प्रदेशाध्यक्षा बीबी रविंदर कौर, धर्म प्रचार कमेटी मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा प्रदेश महासचिव सुखजिंदर सिंह मसाना, प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना, शिअद जिला प्रधान जरनैल सिंह बोढी, एसजीपीसी सब ऑफिस उपसचिव सिमरजीत सिंह कंग, प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, सिख मिशन हरियाणा के सहायक प्रभारी जसबीर सिंह लौगोंवाल, शिअद शहरी प्रधान तजिंदर सिंह मक्कड, भाई गुरपाल सिंह, परमजीत सिंह मक्कड़, पूर्व हैड ग्रंथी अमरीक सिंह, सब ऑफिस इंटर्नल एडिटर बेअंत सिंह, लीगल एडवाईजर राजपाल सिंह, मैनेजर अमरिंदर सिंह, जज सिंह सहित अन्य ने गुरु चरणों में हाजिरी भरी। ने किया। कार्यक्रम में श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के हजूरी रागी भाई गुरचरण सिंह, गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई मलविंदर सिंह और प्रसिद्ध ढाडी जत्था भाई जगदीश सिंह वड़ाला ने संगत को गुरु इतिहास से जोड़ा। बता दें कि समागम में विशेष तौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आई संगत ने शिरकत की है। हजारों की तदाद में संगत यहां पहुंची और गुरु साहिब की सेवा कर स्वयं को पुण्य का भागीदार बनाया। इस दौरान गुरु का लंगर अटूट बतराया गया।
पाठन सामग्री के साथ-साथ अनेक प्रकार के मिष्ठान पकवान किए गए वितरित
समागम के दौरान गुरुद्वारा साहिब के परिसर में संगत द्वारा अनेक प्रकार के मिष्ठान पकवानों के स्टाल लगाए गए। इसके अलावा ठंडे पानी और जलजीरा की छबील भी लगातार चलती रही। यही नहीं, दिल्ली से पहुंची संगत ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचे बच्चों में पाठन सामग्री भी बांटी, जिसमें पैंसिल, रबड़ व अन्य सामान शामिल था। इसके अलावा छोटी-छोटी कन्याओं को रबड़ बैंड भी दिए गए।