न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवम् वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल ने उपायुक्त मुकुल कुमार को ज्ञापन देकर मांग की है कि नगर परिषद थानेसर में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद ने पिछले लगभग 3 साल से निर्धारित विज्ञापन साइट का टेंडर नहीं होने के बावजूद अवैध रूप से विज्ञापन के होल्डिंग लगाए जा रहे हैं और इनकी वसूली कौन कर रहा है यह जांच का विषय है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विज्ञापन की निर्धारित साइट की वसूली परिषद के खाते में जमा न होकर कुछ प्रभावशाली लोगों की जेब में जा रही है और यह एक बहुत बड़ा स्केंडल है।
शिष्टमंडल ने उपायुक्त से मांग की है कि इसकी जांच करवाई जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पिछले दिनों एक महिला ने नगर परिषद में बैठकर लगभग एक माह तक ईओ की मोहर तथा लेटर हेड का उपयोग कर नौकरी देने के नाम पर अवैध वसूली की लेकिन इस सारे मामले को दबा दिया गया। उन्होंने मांग की कि इस मामले की जांच करवाई जाए। ज्ञापन देने के पश्चात पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि परिषद में व्यापक भ्रष्टाचार है। कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि परिषद में आउटसोर्सिंग पर तैनात एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर प्रतिदिन लगभग 50 हजार रुपए की अवैध वसूली करता है। नगर में बड़े-बड़े शोरूम बिना नक्शा पास करवाए अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं। इन शोरूम बनाने वालों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण परिषद को लाखों रुपए का चुना लग रहा है।
इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि दूसरी ओर छोटा-मोटा निर्माण करने वाले आम लोगों पर दबाव डालकर अवैध वसूली की जा रही है। अशोक अरोड़ा ने कहा कि नगर परिषद में एनडीसी देने के नाम पर मोटी रिश्वत चल रही है व दलालों का बोलबाला है। परिषद में भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं जिससे आम जनता परेशान हो रही है।उन्होंने उपायुक्त से मांग की इन सारे मामलों की व्यापक जांच करवाई जाए ओर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। शिष्टमंडल में पूर्व पार्षद एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, पूर्व पार्षद मनु जैन, पूर्व पार्षद विवेक मेहता विकी, पूर्व पार्षद गौरव शर्मा गोरी, कांग्रेसी नेता पवन चौधरी, कांग्रेसी नेता सुभाष पाली सुमित आजादनगर व सुभाष मिर्जापुर सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल थे।